आगरा में एसएसपी कार्यालय पहुंचकर महिला ने खुद और बच्चों पर उड़ेल लिया केरोसिन

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

आगरा के थाना सदर क्षेत्र की रहने वाली तुलसा पत्नी सूरज अपने दो बच्चों को लेकर आगरा में कलक्ट्रेट स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंची।

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस की हीलाहवाली से निराश एक महिला ने मंगलवार को आत्मदाह की कोशिश की। महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर खुद और बच्चों पर केरोसिन उड़ेल लिया। समय रहते वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने उसे रोका वरना हादसा हो सकता था। 

बता दें कि आगरा के थाना सदर क्षेत्र की रहने वाली तुलसा पत्नी सूरज अपने दो बच्चों को लेकर आगरा में कलक्ट्रेट स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंची। यहां कार्यालय के गेट पर आकर उसने अपने और अपने दो बच्चों के ऊपर केरोसिन छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की। 

वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोका। महिला का कहना है कि उसने कई बार सदर थाने में अपने देवर, सास और ननद के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। कहीं उसकी सुनवाई नहीं हो रही। एसएससी कार्यालय पर भी कई बार प्रार्थना पत्र दे चुकी है। 

महिला की इस हरकत से एसएसपी कार्यालय में हड़कंप मच गया। एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। 


संबंधित खबरें