अलीगढ़ शराब कांड: 105 मौतों का जिम्मेदार एक लाख का इनामी ऋषि शर्मा ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

टीम भारत दीप |

शनिवार को ऋषि के एक फार्म हाउस और होटल की चारदीवारी को ध्वस्त किया गया।
शनिवार को ऋषि के एक फार्म हाउस और होटल की चारदीवारी को ध्वस्त किया गया।

अलीगढ़ पुलिस ने ऋषि शर्मा की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर ली थी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा था कि अगर ऋषि शर्मा जल्द हाजिर हीं हुआ तो उसकी संपत्ति की कुर्की करने की भी प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 105 लोगों की मौत का जिम्मेदार पुलिस के हाथ लग गया।अलीगढ़ पुलिस उसे गत दस दिन से खोज रही थी। अलीग़ढ पुलिस ने बुलंदशहर बॉर्डर से उसे दबोच लिया गया। ऋषि शर्मा और रालोद से जुड़ा अनिल चौधरी अपने राजनीतिक रसूख का फायदा उठाकर जहरीली शराब बनवाकर बाजार में बेच रहे थे।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उस पर शनिवार की रात ही 75 हजार से इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख की गई थी। ऋषि शर्मा भाजपा से जुड़ा हुआ है। इसके परिवार के पांच सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

संपत्ति कुर्क करने की थी तैयारी

अलीगढ़ पुलिस ने ऋषि शर्मा की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर ली थी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा था कि अगर ऋषि शर्मा जल्द हाजिर हीं हुआ तो उसकी संपत्ति की कुर्की करने की भी प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।

रालोद नेता अनिल चौधरी के साले नीरज का भी नाम सामने आया है। पुलिस जांच व आरोपियों से हुई पूछताछ में नाम सामने आए। एसएसपी ने बताया कि अनिल के साले नीरज पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।

इससे पहले शनिवार को ऋषि के एक फार्म हाउस और होटल की चारदीवारी को ध्वस्त किया गया। प्रशासन ऋषि की संपत्तियों की जांच कर रही है। एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि जो भी सरकारी संपत्ति मिलती है उसको मुक्त कराएंगे।

इनकी जितनी भी संपत्ति है, इनकी जो रिकॉर्ड तहसीलदार स्तर से डीएम को भेजा गया है। पुलिस का अनुमान है कि ऋशि शर्मा के पास कम से कम 40 से 50 करोड़ की संपत्ति है। 

अब तक 40 लोग हुए गिरफ्तार

शराब प्रकरण में अब तक जनपद के थानों में अब तक कुल 17 केस दर्ज किए गए हैं। इनमें 40 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। एसएसपी के अनुसार अब आरोपियों की 5 करोड़ की संपत्ति ध्वस्त की जा चुकी है। 100 करोड़ की अवैध संपत्ति चिन्हित की गई है।

पुलिस द्वारा अपराधियों की धड़पक्कड़ के लिए 200 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी गई। इन अभियुक्तों के बयान व निशानदेही के आधार पर भारी मात्रा में मिलावटी शराब बरामद की गई है। 

 इसे भी पढ़ें...

 


संबंधित खबरें