औरैया:ओएचई में दोबारा फॉल्ट, दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग यातायात ठप होने से यात्रियों ने किया हंगामा

टीम भारत दीप |

यात्री ट्रेन से उतरकर ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर से पूछताछ करते दिखे।
यात्री ट्रेन से उतरकर ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर से पूछताछ करते दिखे।

झींझक और अंबियापुर के बीच 02398 महाबोधि एक्सप्रेस, 02566 बिहार संपर्क क्रांति, झींझक में 02368 विक्रमशिला एक्सप्रेस, कंचौसी में 05633 बीकानेर एक्सप्रेस, 02420 गोमती एक्सप्रेस फफूंद में, 02941 पारसनाथ एक्सप्रेस साम्हो में, 02034 शताब्दी एक्सप्रेस इटावा रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर दी गई।

औरैया। यूपी के औरैया जिले में दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर झींझक अंबियापुर रेलवे स्टेशनों के बीच महाबोधि एक्सप्रेस से एक जानवर टकराने के बाद कई खंभों की ओएचई लाइन टूट गई, इससे दिल्ली हावड़ा डाउन लाइन पर रेल यातायात घंटों ठप रहा।

देर रात तक कई ट्रेनें जहां की तहां खड़ीं रहीं। किसी तरह उसे सही किया गया, लेकिन दोबारा फॉल्ट होने की खबर है। यात्रियों के हंगामे के बीच मौके पर आरपीएफ मौजूद है।रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम लगभग सवा पांच बजे 02398 महाबोधि एक्सप्रेस झींझक और अंबियापुर रेलवे स्टेशन के बीच से गुजर रही थी।

इस बीच जानवर ट्रेन से टकरा गया। इस हादसे के बाद लगभग आधा दर्जन खंभों की ओएचई लाइन के तार टूट गए। इससे डाउन ट्रैक की ट्रेनें जहां की तहां खड़ीं हो गईं। आनन फानन में कानपुर, फफूंद और इटावा से ओएचई वैगन घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

झींझक और अंबियापुर के बीच 02398 महाबोधि एक्सप्रेस, 02566 बिहार संपर्क क्रांति, झींझक में 02368 विक्रमशिला एक्सप्रेस, कंचौसी में 05633 बीकानेर एक्सप्रेस, 02420 गोमती एक्सप्रेस फफूंद में, 02941 पारसनाथ एक्सप्रेस साम्हो में, 02034 शताब्दी एक्सप्रेस इटावा रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर दी गई।

वहीं झींझक स्टेशन पर कई घंटों से खड़ी बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस के यात्रियों ने परेशान होकर हंगामा करना शुरू कर दिया। यात्रियों का आरोप है कि रेलवे कर्मी काम जल्दी नहीं कर रहे हैं। जबकि रेलवे अधिकारियों ने 12 बजे के बाद लाइन चालू होने की उम्मीद जताई थी।

दैनिक यात्रियों की लाइफ लाइन गोमती एक्सप्रेस फफूंद में खड़ी होने के कारण अधिकतर यात्री उतरकर सड़क मार्ग से घर के लिए निकल पड़े। यात्री ट्रेन से उतरकर ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर से पूछताछ करते दिखे।

गर्मी व भूख से बेहाल हुए यात्री

महाबोधि एक्सप्रेस के इंजन से सांड़ टकराने के चलते डाउन लाइन पर खड़ी हुई ट्रेनों में सवार यात्रियों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी। स्टेशन से पहले खड़ी हुई महाबोधि एक्सप्रेस व विक्रमशिला एक्सप्रेस में सवार यात्री भूख-प्यास से परेशान रहे। खमहैला अंडरपास के पास महाबोधि एक्सप्रेस के यात्रियों को गांव के लोगों ने पानी पिलाया। यात्रियों ने गांव की छिटपुट दुकानों से बिस्किट आदि लेकर भूख शांत की।

वहीं झींझक स्टेशन से कुछ दूर पर खड़ी विक्रमशिला एक्सप्रेस के यात्री प्लेटफार्म के आसपास लगी दुकानों पर खाने-पीने का सामान खरीदते नजर आए । जानकारी के अनुसार अक्षयवट आश्रम के पास खड़ी विक्रमशिला एक्सप्रेस को झींझक स्टेशन की लूप लाइन पर 11 बजकर 10 मिनट पर खड़ा किया गया

वहां स्टेशन कार्यालय में घुसकर यात्रियों ने हंगामा किया। इसके बाद यात्रियों को सूचित किया गया कि एक तार कसा जा चुका है। काम जारी है। अभी करीब डेढ़ घंटे का समय और लगेगा। 

वेंडरों ने मनमाने दाम पर बेचा सामान

क्षतिग्रस्त हुई ओएचई लाइन की मरम्मत के चलते खड़ी हुई ट्रेनों के यात्रियों को चाय-समोसा के लिए मनमाने दाम चुकाने पड़े। मौके को देखते हुए झींझक स्टेशन पर वेंडरों ने भी आमतौर पर पांच रुपये मेें बिकने वाली चाय व समोसा को दस से पंद्रह रुपये तक में बेचा। मजबूरी मेें यात्री भी जेब ढीली करने को मजबूर रहे। वहीं कुछ यात्रियों का दामों को लेकर वेंडरों से लड़ाई-झगड़ा होता नजर आया।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें