ऑस्ट्रेलिया ने दिया भारत को 390 रन का विशाल लक्ष्य, स्मिथ ने फिर ठोंका शतक

टीम भारतदीप |

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 390 रन का विशाल लक्ष्य दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 390 रन का विशाल लक्ष्य दिया है।

भारत के लिए करो या मरो वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 390 रन का विशाल लक्ष्य दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

भारत के लिए करो या मरो वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 390 रन का विशाल लक्ष्य दिया है।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने लगातार दूसरा शतक और डेविड वार्नर, आरोन फिंच, लाबुशाने और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्द्धशतक लगाया।

बता दें कि सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रलिया के कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर ने शानदार शुरुआत करते हए इस फैसले को सही साबित किया।

दोनों बल्लेबाजों ने पहले पॉवरप्ले में 59 रन बनाए। मैच के 11वें ओवर में ही वार्नर ने अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया। कप्तान आरोन फिंच ने लगातार दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाए।

मोहम्मद शमी ने फिंच को कोहली के हाथों कैच कराकर  भारत को मैच की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद भारत को दूसरी सफलता श्रेयस अय्यर ने वार्नर को रन आउट करके दिलाई। वार्नर 83 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए।

इसके बाद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी अपने तेवर दिखाते हुए दूसरे मैच में लगातार दूसरा शतक जड़ दिया। स्मिथ को हार्दिक पांड्या ने शमी के हाथों कैच कराया। स्मिथ 64 गेंदों पर 104 रन बनाकर पांड्या का शिकार हुए।


संबंधित खबरें