बरेली और कुशीनगर एयरपोर्ट उड़ान के लिए तैयार, फरवरी में शुरू हो सकती है सेवाएं

टीम भारत दीप |

संभवत: जनवरी में फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा।
संभवत: जनवरी में फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा।

एएआई हेडक्वार्टर में उड़ान की औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है। पिछले सप्ताह एलायंस एयर ने बरेली से दिल्ली-लखनऊ के रूट को अपने मैप में शामिल कर लिया है। एलायंस एयर के अधिकारियों ने खुद को उड़ान के लिए तैयार बताते हुए सरकार को रिपोर्ट भी भेजी है।

लखनऊ। सूबे के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा है कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। एयर कनेक्टिविटी से जुड़ने के बाद राज्य में बेहतर हवाई सेवाएं सुगमता से उपलब्ध हो सकेंगी।

उनके मुताबिक लखनऊ से 21, वाराणसी से 19, गोरखपुर से 06, आगरा से 05, प्रयागराज से 07, कानपुर नगर से 03 तथा हिण्डन से 02 विमान सेवाएं वर्तमान में उपलब्ध हैं। बताया गया कि बरेली और कुशीनगर एयरपोर्ट उड़ान के लिए तैयार है।

राज्य में 12 नए एयरपोर्ट का विकास कार्य तेजी से चल रहा है। मंत्री ने बताया कि आजमगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट, म्योरपुर (सोनभद्र), झांसी में एयरपोर्ट बनाने के काम में तेजी लाई जा रही है। वहीं अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट निर्माण के लिए 500 करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया है।

गाजीपुर, सहारनपुर (सरसांवा) तथा मेरठ में भी एयरपोर्ट के विकास का कार्य प्रस्तावित है। बताया गया कि नया साल बरेली वालों के लिए उड़ान का तोहफा लेकर आया है। बरेली से दिल्ली और लखनऊ के हवाई सफर को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया। एलायंस एयर के सिक्योरिटी स्टाफ ने बरेली एयरपोर्ट अपने कब्जे में ले लिया।

सिक्योरिटी ऑफिसर और स्टाफ ने एयरपोर्ट में ज्वाइन कर लिया। एयरपोर्ट के लिए तमाम बुनियादी सुविधाओं की पड़ताल शुरू कर दी। इस महीने में किसी भी दिन एलायंस एयर का शेड्यूल जारी कर देगा। फरवरी में बरेली से दिल्ली और लखनऊ की फ्लाइट शुरू हो जाएगी।

बता दें कि सीएम योगी के ऐलान के बाद बरेली से हवाई सफर शुरू करने की तैयारियां ने रफ्तार पकड़ी है। एएआई हेडक्वार्टर में उड़ान की औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है। पिछले सप्ताह एलायंस एयर ने बरेली से दिल्ली-लखनऊ के रूट को अपने मैप में शामिल कर लिया है।

एलायंस एयर के अधिकारियों ने खुद को उड़ान के लिए तैयार बताते हुए सरकार को रिपोर्ट भी भेजी है। बताया गया कि एलायंस एयर इसी महीने फ्लाइट का शेड्यूल जारी करेगा। एटीआर-72 विमान से बरेली से दिल्ली और लखनऊ का सफर होगां विमान दिल्ली से बरेली आएगा।

इस बीच बताया गया कि बरेली एयरपोर्ट की बिल्डिंग निर्माण का काम पूरा हो चुका है। सेकेंड फेज की बिल्डिंग का निर्माण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पूरा कर लिया है। पार्किंग से लेकर पोर्टा केबिन तक सब तैयार है। फर्स्ट फेज की बिल्डिंग मार्च 2019 में ही तैयार हो चुकी है।

एयरपोर्ट डायरेक्टर राजीव कुलश्रेष्ठ के मुताबिक एलायंस एयर के सिक्योरिटी ऑफिसर और स्टाफ ने भी ज्वाइन कर लिया है। अगले सप्ताह स्टेशन मैनेजर और तकनीकी स्टाफ ज्वाइन कर लेगा। उड़ान की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। संभवत: जनवरी में फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा।


संबंधित खबरें