सावधान! ये लापरवाही आपको पहुंचा सकती है जेल, आधार की फोटोकाॅपी से जालसाजी का खुलासा

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

पुलिस ने इस गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया  है।
पुलिस ने इस गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यहां छात्र-छात्राएं और लोग दुकानदार के पास आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराने जाते थे और दुकानदार उनकी एक कॉपी रख लेता था। जिसे वो बाद में जालसाजों को दे देता था। आधार कार्ड से शातिर बदमाश अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाते थे और इन खातों में फर्जीवाड़े करके आए पैसों को रखा जाता था।

पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको लेकर सभी को सचेत रहने की जरूरत है। दरअसल यहां आधार कार्ड की फोटों कापी करने के दौरान दुकानदार की मदद से बदमाशों की जालसाजी का खुलासा हुआ है। मामला पटना के पत्रकारनगर थाने का है।

यहां छात्र-छात्राएं और लोग दुकानदार के पास आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराने जाते थे और दुकानदार उनकी एक कॉपी रख लेता था। जिसे वो बाद में जालसाजों को दे देता था। आधार कार्ड से शातिर बदमाश अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाते थे और इन खातों में फर्जीवाड़े करके आए पैसों को रखा जाता था।

जिस खाते में रुपए ट्रांसफर होने का पता चलने के बाद भी भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाती थी क्योंकि खाता तो किसी और के नाम पर होता था। पुलिस ने इस गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार   किया  है। पूछताछ में पता चला कि दूसरे लोगों के आधार कार्ड से फर्जीवाड़े को अंजाम देते थे।

वहीं मामले के बारे में थानेदार मनोरंजन भारती के मुताबिक जालसाजों के बैंक खातों की जांच भी पुलिस द्वारा की जाएगी। ये लोग अकाउंट से रुपए उड़ाने के बाद सबसे पहले उसे फर्जी खातों में ट्रांसफर करते थे।इसके बाद एटीएम से रुपए निकालकर उसे अपने खाते में जमा कर देते थे। वहीं मामले में पुलिस की आगे की जांच जारी र्है।


संबंधित खबरें