ट्रांसफर में अनियमितता से नाराज बैंककर्मी ब्रांच के सामने बैठा धरने पर, ये हैं मांग

टीम भारत दीप |

उनका यह अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा।
उनका यह अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा।

उनकी बैंक में करीब 1080 लोगों के ट्रांसफर हुए हैं, इनमें अधिकतर वरीयता के आधार पर न होकर मनमाने ढंग से हुए हैं।

बैंकिंग डेस्क। सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया में कार्यरत एक बैंककर्मी अपनी मांग को लेकर ब्रांच के सामने ही धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि हाल ही में वे बैंक द्वारा किए गए ट्रांसफर में होने वाली अनियमितताओं से नाराज हैं। अपने धरने की जानकारी उन्होंने बैंक को भी दे दी है। 

बता दें कि सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया में चंडीगढ़ जोन के करनाल रीजन में एलनाबाद शाखा में क्लर्क के पद पर कार्यरत हंसदीप ने अपनी ही ब्रांच के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। हंसदीप का कहना है कि उनकी बैंक में करीब 1080 लोगों के ट्रांसफर हुए हैं, इनमें अधिकतर वरीयता के आधार पर न होकर मनमाने ढंग से हुए हैं। 

उनका आरोप है कि बैंक ने जहां स्टाफ ज्यादा वहां और स्टाफ भेज दिया है। जहां कम है वहां किसी की तैनाती नहीं की है। इन अनियमितताओं से खफा हंसदीप ने 1 फरवरी 2021 रात्रि 12 बजे से कड़ी ठंड में अपने धरने की शुरूआत की है। उनका कहना है कि जब तक मैनेजमेंट आकर उनसे बात नहीं करता तब तक उनका यह अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा। 


संबंधित खबरें