करवा चौथ पर यूं सजाएं अपनी पूजा की थाल,अपनी परफेक्शन में लगाएं चार चांद

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

अपनी साड़ी या ड्रेस के कलर के मुताबिक भी पेपर के कलर चुन सकती हैं।
अपनी साड़ी या ड्रेस के कलर के मुताबिक भी पेपर के कलर चुन सकती हैं।

अब ऐसे में यदि आप भी पहली बार करवा चौथ करने वाली हैं। तो हम आपको करवा चौथ की थाली सजाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकि आपकी परफेक्शन में कुछ चूक न हो जाए। बताते चलें कि करवा चौथ की पूजा में करवा की थाली का बहुत महत्व होता है। ऐसे में यदि आप अपना करवाचौथ स्पेशल बनाना चाहती हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है।

धर्म डेस्क। महिलाओं के लिए बेहद अहम माना जाने वाला करवा चौथ का पर्व 24 अक्टूबर को है। इसको लेकर तैयारियां भी तेज हैं। दरअसल नवरात्रि खत्म होने के बाद हर सुहागन महिला को करवा चौथ का बेसब्री से इंतजार रहता है।

इस दिन हर सुहागन औरत अपनी पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है। हालांकि इस खास पर्व पर महिलाएं तैयारियां बहुत दिन पहले से आरंभ कर देती हैं। इस दिन महिलाएं कोशिश करती हैं कि हर चीज बिल्कुल परफेक्ट रहे। वह अपने लुक से लेकर पूजा की सामग्री में कोई कमी नहीं छोड़ती।

अब ऐसे में यदि आप भी पहली बार करवा चौथ करने वाली हैं। तो हम आपको करवा चौथ की थाली  सजाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकि आपकी परफेक्शन में कुछ चूक न हो जाए। बताते चलें कि करवा चौथ की पूजा में करवा की थाली का बहुत महत्व होता है।

ऐसे में यदि आप अपना करवाचौथ स्पेशल बनाना चाहती हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है। तो आइए बात करते हैं उन टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर करवा चौथ की खूबसूरत थाली सजा सकती हैंं

यूं सजाए अपनी पूजा की थाल

ज्यादा छोटे साइज की थाली का न करें यूज: करवा चौथ के मौके पर बाजार से एक सुंदर सी थाली लेकर आए। आप थाली का साइज अपने हिसाब से चुन सकती हैं लेकिन थाली खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा छोटे साइज की थाली न खरीदेंं।

फिर इस थाली को मार्केट में मिलने वाले रंगीन पेपर से सजा लें। रंगों का चुनाव आप अपनी पसंद के मुताबिक करें। आप आपके साड़ी या ड्रेस के कलर के मुताबिक भी पेपर के कलर चुन सकती हैं।

कलश को गोल्डन कलर से करें डेकोरेट: प्लेट को सजाने के बाद आप छन्नी को भी सजा सकती हैं। चांद को अर्घ देने वाले कलश को भी सजाना ना भूलें। आप चाहें तो कलश को गोल्डन रंग के पेपर से डेकोरेट कर सकती हैं।

यूं करें डिजाइनर गोटे का इस्तेमाल:थाली को कलरफुल पेपर से सजा देने के बाद आप इसे डिजाइनर गोटे से किनारे-किनारे लगा सकती है। यह गोटा आप थाली के मुताबिक और अपनी पसंद से चुन सकती हैं। इसे आप ग्लू की मदद से चिपका लें।

इससे आपकी थाली को बहुत खूबसूरत लुक मिलेगा। वहीं आप चाहें तो इस गोटे की सजावट आप कलश और छन्नी में भी कर सकती हैं। इससे आपकी करवा की थाली और भी खूबसूरत दिखेगी।डिजाइनर बर्ड्स का करें इस्तेमाल: इसके बाद यदि आप चाहें तो थाली पर जरूरत के मुताबिक डिजाइनर बर्ड्स भी लगा सकते हैं।

यदि आपकी थीली मीडियम साइज की है तो डिजाइनर बीड्स न लगाएं और यदि आपकी थाली बड़ी है तो इसे आप लगा सकते हैं। इन सब चीजें आपके करवा चौथ को स्पेशल बना देंगी।

इसे भी पढ़ें ....


संबंधित खबरें