बदायूं में पूर्व प्रधान समेत पांच लोगों की बुखार से मौत, नहीं पहुंचा स्वास्थ्य अमला

टीम भारत दीप |

पांच मौतों के बाद कोई इसे कोरोना से जोड़कर देख रहा है ।
पांच मौतों के बाद कोई इसे कोरोना से जोड़कर देख रहा है ।

बदायूं के दातागंज के गांव डहरपुर कलां निवासी मुस्ताक 45 वर्ष, अमरपाल 42 वर्ष, 60 वर्षीय पूर्व प्रधान भोजराज मौर्य, प्रताप प्रजापति व 42 वर्षीय माधुरी चौहान पिछले चार दिन से बुखार से पीडित थे। शुक्रवार से लेकर शनिवार सुबह तक इन पांचों लोगों की बारी-बारी से मौत हो गई।

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में अब बुखार जानलेवा होता जा रहा है। दातागंज क्षेत्र में 24 घंटे में एक ही गांव में पूर्व प्रधान समेत पांच लोगों की बुखार से मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग बीमार हैं ।

अधिकांश लोग इलाज के अभाव में बिस्तर पर कराह रहे हैं। पांच लोगों की मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों ने इस गांव के बीमारों के देखने नहीं पहुंचे। पांच मौतों से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। 

बदायूं के दातागंज के गांव डहरपुर कलां निवासी मुस्ताक 45 वर्ष, अमरपाल 42 वर्ष, 60 वर्षीय पूर्व प्रधान भोजराज मौर्य, प्रताप प्रजापति व 42 वर्षीय माधुरी चौहान पिछले चार दिन से बुखार से पीडित थे। शुक्रवार से लेकर शनिवार सुबह तक इन पांचों लोगों की बारी-बारी से मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अभी भी दर्जनों लोग बुखार से बीमार हैं। वहीं सीएचसी पर भी गांव वालों ने बुखार फैलने की जानकारी दी लेकिन वहां से भी कोई राहत नहीं मिली। पांच मौतों के बाद कोई इसे कोरोना से जोड़कर देख रहा है तो कोई एक बार फिर मलेरिया फैलने की बात कह रहा है।


संबंधित खबरें