कानपुर: नाबालिग मॉडल को यूं बनाना चाहते थे अपनी हवस का शिकार, पुलिस ने धरदबोचा

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

सूचना पर पहुंची गोविंद नगर थाने की पुलिस ने राघव, राहुल, रॉनी और फरहान को गिरफ्तार कर लिया।
सूचना पर पहुंची गोविंद नगर थाने की पुलिस ने राघव, राहुल, रॉनी और फरहान को गिरफ्तार कर लिया।

मॉडल का आरोप है कि बुधवार शाम को मॉडलिंग कंपनी के लोगों ने उसे गोविंद नगर के होटल में फोटो शूट का झांसा देकर कमरा नंबर - 412 में बुलाया था। यहां पर किदवई नगर निवासी फोटोग्राफर राघव, मॉडलिंग कंपनी चलाने वाला राहुल वर्मा, बरेली का रॉनी और इटावा के फरहान समेत सात लोग पहले से मौजूद थे। मॉडल का आरोप है कि उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी।

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के गोविंद नगर में स्थित दीप होटल में बुधवार रात को एक नाबालिग मॉडल को नशीली कोल्ड ड्रिंक देकर चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया।नाबालिग ने बेहोश होने से पहले इस घटना की जानकारी अपने दोस्तों को दी।

दोस्त के साथ हुई वारदात के बाद उसके तीन दोस्त बताए हुए होटल के कमरे तक पहुंचे और उसे बचा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया है। इसमें से दो जांच के दौरान नाबालिग निकले हैं। चारों के खिलाफ गैंगरेप का प्रयास, मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

फेसबुक से दोस्ती, फोटोशूट के बहाने बुलाया 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्वरूपनगर निवासी 16 साल की किशोरी हाईस्कूल की छात्रा है। छात्रा के मुताबिक वह एक साल से मॉडलिंग करती है। फेसबुक के जरिए उसकी मॉडलिंग कंपनी चलाने वाले युवकों के संपर्क में आई फिर दोस्ती हुई थी।

मॉडल का आरोप है कि बुधवार शाम को मॉडलिंग कंपनी के लोगों ने उसे गोविंद नगर के होटल में फोटो शूट का झांसा देकर कमरा नंबर - 412 में बुलाया था। यहां पर किदवई नगर निवासी फोटोग्राफर राघव, मॉडलिंग कंपनी चलाने वाला राहुल वर्मा, बरेली का रॉनी और इटावा के फरहान समेत सात लोग पहले से मौजूद थे। मॉडल का आरोप है कि उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी।

उसे चक्कर आने लगा और चार लोगों ने उसके साथ गैंग रेप का प्रयास किया। उसने फौरन इसकी सूचना अपने दोस्त को दी। कुछ ही देर में तीन दोस्त सीधे उसी कमरे में पहुंच गए। आरोपियों ने मारपीट का प्रयास किया और भागने लगे। सूचना पर पहुंची गोविंद नगर थाने की पुलिस ने राघव, राहुल, रॉनी और फरहान को गिरफ्तार कर लिया। 

इस विषय में डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि देर रात मॉडल का मेडिकल कराने के साथ ही पूछताछ की गई। उसने चार पर गैंगरेप के प्रयास, मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। इसी आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ रेप का प्रयास, मारपीट और गाली-गलौज की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

आरोपियों से पूछताछ से सामने आया कि फेसबुक के जरिए सभी आपस में संपर्क में आए थे। इसके बाद मॉडल को फोटो शूट में मोटी रकम का झांसा देकर होटल में बुलाया था। चारों ने बताया था कि मॉडलों को अच्छा विज्ञापन उनकी कंपनी देती है। रुपए के साथ ही उसे काम का मौका भी मिलेगा। इसी के चलते मॉडल होटल तक पहुंची और उसके साथ गैंगरेप का प्रयास किया।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें