गाजीपुर में सिर्फ पांच किलो चावल चोरी के विवाद में महिला को जमकर पीटा, मौत

टीम भारत दीप |

इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।
इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।

यह दिल दहला देने वाला मामला गाजीपुर जिले में सुहवल थाना क्षेत्र के मलसा गांव का है। यहां सिर्फ पांच किलो चावल चोरी करने का आरोप लगाते हुए शुरू मारपीट में एक महिला ने दम तोड़ दिया जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है।

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सिर्फ पांच किलो चावल चोरी करने के विवाद में एक महिला की पीट -पीट कर हत्‍या करने का मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद जिला प्रशासन के होश  उड़ गए। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।  

यह दिल दहला देने वाला मामला गाजीपुर जिले में सुहवल थाना क्षेत्र के मलसा गांव का है। यहां सिर्फ पांच किलो चावल चोरी करने का आरोप लगाते हुए शुरू मारपीट में एक महिला ने दम तोड़ दिया जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है।

चावल चोरी करने का आरोप लगाते हुए दो चचेरे भाइयों की बीच मारपीट होने लगी। इसी दौरान बीच बचाव के लिए पहुंची पुतुल देवी 40 की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। वहीं गांव में मारपीट को लेकर सूचना मिलने पर एसपी  डाॅ. ओपी सिंह मौके पर पहुंचे और शीघ्र आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। 


पुलिस के अनुसार मलसा गांव निवासी दीनदयाल बिंद और लालचंद बिंद के बीच गुरुवार की देर शाम पांच किलो चावल चोरी होने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान पुतुल देवी 40मुन्नी55और लालचंद बिंद 50गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। तीनों घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वाराणसी में इलाज के दौरान पुतुल देवी की शुक्रवार भोर में मौत हो गई।

वहीं एसी ने  रात में ही जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और मलसा पहुंचकर घटना स्थल का जायजा भी लिया। मामले में पांच लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।


संबंधित खबरें