मथुरा में पुलिस से बचने गोलियां चलाते हुए भाग रहे गौ तस्करों का कैंटर पलटा, 11 गायों की मौत

टीम भारत दीप |

6 गायों को माताजी गौशाला बरसाना भेज दिया गया है।
6 गायों को माताजी गौशाला बरसाना भेज दिया गया है।

गौ रक्षक दल को सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरियाणा नंबर के कैंटर में गायों की तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। तभी कैंटर के नंबर के आधार पर उसको रोकने का प्रयास किया गया, तो वह गौ रक्षक दल को देखकर गोवर्धन होकर छाता की तरफ भागने लगे, जब छाता में तस्करों से उनका आमना-सामना हो गया तो वह बरसाना की तरफ भागने लगे।

मथुरा। प्रदेश सरकार गोवंशों के कटान प्रतिबंध लगाई हुई है फिर भी चोरी छिपे लोग गोवंशों की तस्करी में जुटे है। मथुरा में गत रात्रि रात गौ रक्षकों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक कैंटर में 17 गायों को भरकर राजस्थान में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था

इसी दौरान तस्करों ने बचने के लिए फायरिंग कर दी और उनका कैंटर अनियंत्रित होकर करेल मोड़ पर ही पलट गया। इससे 11 गायों की मौत हो गई, जबकि 6 गायों को माताजी गौशाला बरसाना भेज दिया गया है, पुलिस ने मृतक गायों का पोस्टमार्टम कर दफना दिया है।

राजस्थान ले जा रहे थे गौवंश

गौ रक्षक दल को सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरियाणा नंबर के कैंटर में गायों की तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। तभी कैंटर के नंबर के आधार पर उसको रोकने का प्रयास किया गया, तो वह गौ रक्षक दल को देखकर गोवर्धन होकर छाता की तरफ भागने लगे, जब छाता में तस्करों से उनका आमना-सामना हो गया तो वह बरसाना की तरफ भागने लगे।

गौ रक्षकों द्वारा तस्करों की घेराबंदी किए जाने पर गौ तस्करों के हाथ पैर फूल गए और उनका कैंटर अनियंत्रित होकर करेल मोड पर पलट गया, अंधेरे का फायदा उठाकर कैंटर के शीशे तोड़कर गौ तस्कर गोली चलाते हुए भाग गए। इससे 11 गायों की  मौत हो गई, जबकि 6 गायों को माताजी गौशाला बरसाना भेज दिया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें