स्वतंत्रता दिवसः सुबह 9 बजे ध्वजारोहण और बाकी के कार्यक्रम होंगे आॅनलाइन

टीम भारत दीप |

इसके साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा।
इसके साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा।

जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए।

मैनपुरी। मैनपुरी जिले में स्वतंत्रता दिवस आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई। सभी सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में कोरोना को लेकर जारी निर्देशों का पालन करते हुए सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके अलावा जागरूकता व अन्य कार्यक्रम आॅनलाइन ही होंगे। 

जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार सरकारी और गैर सरकारी इमारतों में झंडारोहण सुबह 9 बजे किया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। 

डीएम ने शिक्षण संस्थानों के बच्चों को आॅनलाइन स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताने और स्वतंत्रता संग्राम से संबधित प्रेरक प्रसंग आदि सुनाने को कहा है। इसके साथ ही कोरोना योद्धाओं जैसे कि- डाॅक्टर, स्वास्थ्यकर्मी व कोरोना से स्वस्थ्य हुए लोगों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित करने को कहा है। 

प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के संदेश को भी इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रसारित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।


संबंधित खबरें