बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर बोले, केशव प्रसाद मौर्य विपक्ष को हर काम अपना बताने की बीमारी

टीम भारत दीप |

मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि समाजवाद का मतलब लूटवाद है क्या
मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि समाजवाद का मतलब लूटवाद है क्या

पार्टी द्वारा निकाली जा रही जनविश्वास यात्रा पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा पर जनता ने 2014 से जितना विश्वास जताया है, उसको लेकर जनविश्वास यात्रा निकाली जा रही हैं। इसके तहत जनता के 2014 के विश्वास को 2022 के चुनाव में और भी मजबूती से व्यक्त किया जा सके, इसका विश्वास जताने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है, हमें विश्वास है कि जनता हम पर फिर विश्वास जताएगी।

वाराणसी।बाबा विश्वनाथ की नगरी पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को भोले बाबा का दर्शन पूजन किए। इसके बाद सीधे अस्सी घाट जाकर जल विहार किया मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने अमूल प्लांट को लेकर की जा रही टिप्पणियों को लेकर कहा कि विपक्ष को किसी भी कार्य को अपना बताने की मानसिक बीमारी हो गई है।

जनता का बढ़ा है विश्वास

पार्टी द्वारा निकाली जा रही जनविश्वास यात्रा पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा पर जनता ने 2014 से जितना विश्वास जताया है, उसको लेकर जनविश्वास यात्रा निकाली जा रही हैं। इसके तहत जनता के 2014 के विश्वास को 2022 के चुनाव में और भी मजबूती से व्यक्त किया जा सके, इसका विश्वास जताने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है, हमें विश्वास है कि जनता हम पर फिर विश्वास जताएगी।

समाजवाद का मतलब लूटपाट

देश में बढ़ते ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे पर कहा कि यूपी सरकार ने न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। इससे पहले, कानपुर में सपा नेता व इत्र व्यवसायी पीयूष जैन के घर आईटी के द्वारा मारे गए

छापे में 150 करोड़ की राशि मिलने पर केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि समाजवाद का मतलब लूटवाद है क्या? गरीबों को लूटने वालों को याद नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा है। न खाऊंगा, न खाने दूंगा। जो खाया वह भी निकाल कर गरीबों को समर्पित कर दूंगा।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें