देखभाल नहीं कर पाया तो 74 साल के भाई को कर दिया फ्रीजर में बंद

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

परिजनों ने बीमार स्थिति में ही अस्पताल से बुजुर्ग को डिस्चार्ज करवा लिया था।
परिजनों ने बीमार स्थिति में ही अस्पताल से बुजुर्ग को डिस्चार्ज करवा लिया था।

तमिलनाडु के सलेम क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बीमार बुजुर्ग को परिवार वालों ने ही फ्रिजर में बंद कर मारने की कोशिश की।

तमिलनाडु। तमिलनाडु के सलेम क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक बुजुर्ग को परिवार वालों ने ही फ्रिजर में बंद कर मारने की कोशिश की। 74 साल के बीमार बुजुर्ग को परिवार वालों ने मरने के लिए फ्रीजर में बंद कर दिया। फ्रीजर में सांस लेने के लिए तड़प रहे बुजुर्ग को एक आदमी ने देख लिया इसके बाद वृद्ध को बचा लिया गया है। 

बीते रोज ही परिजनों ने बीमार स्थिति में ही अस्पताल से बुजुर्ग को डिस्चार्ज करवा लिया था। परिजनों ने रात भर बुजुर्ग को उसी फ्रीजर बॉक्स में सुला कर रखा था, जिसमें डेडबॉडी रखा जाता है। जब फ्रीजर बॉक्स को वापस लेने के लिए एजेंसी का एक कर्मचारी उनके घर पहुंचा तो देखा कि उसमें बुजुर्ग तड़प रहा है। बुजुर्ग को तड़पता देखकर उसने शोर मचाया इसके बाद बुजुर्ग को बचाया जा सका। 

 74 वर्षीय बुजुर्ग के भाई ने एक एजेंसी से इस बॉक्स को किराए पर लिया था। पीड़ित बुजुर्ग की पहचान बालासुब्रमणिया कुमार के रूप में हुई है जिसे दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि 74 साल के बुजुर्ग को गंभीर हालत में भी परिजनों ने क्यों अस्पताल से डिस्चार्ज करवाया था और भाई ने क्यों फ्रीजर बॉक्स मंगवाया था। क्या भाई बुजुर्ग को मारना चाहता था। 

 पुलिस ने मामले में लापरवाही बरतने और किसी की जान जोखिम में डालने का केस दर्ज किया है और मामले की छानबीन कर रही है। बुजुर्ग व्यक्ति एक प्राइवेट कंपनी में स्टोर कीपर की नौकरी से रिटायर हुए थे। वो अपने भाई और भतीजी के साथ रहते थे,जो दिव्यांग है।


संबंधित खबरें