लखनऊ:कोरोना को लेकर आम लोगों को जागरूक करेगा आईएमए, टूटेंगी भ्रांतियां, यूं मिलेगा समस्या का समाधान

टीम भारत दीप |

लोगों के सवालों के जवाब एवं मेडिकल सलाह भी फोन के जरिए दी जाएगी।
लोगों के सवालों के जवाब एवं मेडिकल सलाह भी फोन के जरिए दी जाएगी।

मुताबिक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा द्वारा सामजिक सरोकार के तहत कोरोना महामारी में पिछले वर्ष की भाँति आम जनता के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हेल्पलाइन सेवा शुरू की जा रही है। बताया गया कि इस सेवा के माध्यम से आम जनता सामान्य रोगों से सम्बंधित अपनी समस्याओं के निवारण के लिए फ़ोन द्वारा मदद प्राप्त कर सकते हैं।

लखनऊ। लगातार बढ़ते कोरोना के कहर के बीच स्थितियां निरन्तर खराब होती जा रही है। हर रोज कोरोना संक्रमण के नए आकड़ों को देख आम जनमानस में भय का माहौल बनता जा रहा है। ये माहौल कोरोना को लेकर फैली तमाम तरह की भ्रांतियों की वजह से भी है। इसे को लेकर इंडियन मेडिकल एसोशियन की लखनऊ की शाखा ने ​अहम फैसला लिया है।

इसके जरिए कोरोना को लेकर फैली भ्रांतियों पर चोट करने के साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही कोरोना के समय होने वाली समस्याओं व उस दौरान क्या ऐतियात बरतना है। इसको लेकर भी जानकारी दी जाएगी। 

IMA लखनऊ की अध्यक्ष डॉ. रमा श्रीवास्तव एवं सचिव डां. जे.डी. रावत के मुताबिक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा द्वारा सामजिक सरोकार के तहत कोरोना महामारी में पिछले वर्ष की भाँति आम जनता के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हेल्पलाइन सेवा शुरू की जा रही है।

बताया गया कि इस सेवा के माध्यम से आम जनता सामान्य रोगों से सम्बंधित अपनी समस्याओं के निवारण के लिए फ़ोन द्वारा मदद प्राप्त कर सकते हैं। वहीं बताया गया कि हेल्प लाइन जारी करने का उद्देश्य आम लोगों में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता और भ्रांतियों को दूर करना है।

बताया गया कि इसके साथ ही लोगों के सवालों के जवाब एवं मेडिकल सलाह भी फोन के जरिए दी जाएगी। बताया गया कि इस हेल्पलाइन में 11 चिकित्सकों का पैनल गठित किया गया है। बताते चलें कि यूपी में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। सूबे की राजधानी लखनऊ में तो एक्टिव केसों की संख्या चार हजार के करीब पहुंच गई है।

रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आकंड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में लखनऊ 4444 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि इस दरम्यान डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 913 है। वहीं बीते चौबीस घंटों ने 31 कोरोना मरीज दम तोड़ चुके हैं।

 हेेल्पलाइन में इन 11 डाक्टरों की मिलेगी सलाह

1. डॉ आशुतोष शर्मा - 8418930911
2. डॉ नईम अहमद शेख - 9616633000
3. डॉ. प्रज्ञा खन्ना - 7311148300
4. डॉ शाश्वत विद्याधर - 9532993071
5. डॉ. अंकित कटियार - 8808901755
6. डॉ. अनामिका पाण्डेय - 7234044555
7. डॉ. उत्कर्ष बंसल - 9453450145
8. डॉ. मोहिता भूषण - 9670966888
9. डॉ. यशपाल सिंह - 8601260267
10. डॉ प्रांजल अग्रवाल - 9415023972
11. डॉ. पी.के. गुप्ता - 9415541789


संबंधित खबरें