लखनऊ: जांच—दवा—बेड—ऑक्सीजन आदि की मिलेगी सुविधा, जिला प्रशासन ने जारी किए ये नए नंबर

टीम भारत दीप |

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने इन नंबरों की सूची जारी की हैं।
लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने इन नंबरों की सूची जारी की हैं।

सीएम ने टीम—11 भंग कर दोबारा टीम—9 बनाई है। सबकी जिम्मेदारी भी तय की गई है। इस बीच लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने मरीजों और उनके परिजनों को सुविधा देने के लिए कुछ नए नंबर जारी किए हैं। बताया गया कि इससे कोरोना के मरीजों और उनके परिजनों को मदद मिल सकेगी।

लखनऊ। कोरोना से मचे हाहाकार के बीच लोग व्यवस्था बदहाल है। अस्पताल, बेड, जांच, दवा, ऑक्सीजन आदि के लिए दर—दर भटक रहे है। व्यवस्था को फिर से दुरूस्त करने की कवायद के क्रम में फिर से नई रणनीति के तहत कोशिशें जारी है। सीएम ने टीम—11 भंग कर दोबारा टीम—9 बनाई है। सबकी जिम्मेदारी भी तय की गई है।

इस बीच लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने मरीजों और उनके परिजनों को सुविधा देने के लिए कुछ नए नंबर जारी किए हैं। बताया गया कि इससे कोरोना के मरीजों और उनके परिजनों को मदद मिल सकेगी। इसी क्रम में लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने इन नंबरों की सूची जारी की हैं।

वहीं जिला प्रशासन के मुताबिक इस आपदा की घड़ी में कोरोना के मरीज और उनके परिजन अकेले नहीं हैं। कहा गया कि जिला प्रशासन की टीम हर संभव मदद के लिए 24 घंटे उनके साथ खड़ी है। बताया गया कि जिस किसी को कोई भी शिकायत हो या फिर मदद की दरकार हो। वो इन नंबरों पर फोन कर समाधान पा सकते हैं।

बताया गया कि इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से मिलने वाली सेवाओं के लिए जिन नंबरों का विस्तार किया गया है। उनमें अस्पताल, बेड, कोविड जांच, होम आइसोलेशन में दवा मंगवाने के लिए 0522-4523000 पर कॉल कर सकते हैं। वहीं ऑक्सीजन के लिए 18001805080, 0522-2616161 नंबर पर कॉल की जा सकती है।

वहीं भुगतान कर दवा मंगवाने के लिए 0522-2616161, सैनिटाइजेशन के लिए 6389300137, 6389300138, 6389300139 नंबर, अस्पताल में समस्या, ज्यादा शुल्क वसूली आदि की शिकायत करने के लिए 9454416482 (वाट्सऐप) नंबर तथा शव वाहन के लिए 18001805780 और अन्येष्टि स्थल पर कोई समस्या होने पर 6389300464 नंबर फोन कर मदद ली जा सकती है।

दरअसल ये नंबर तो जारी किए गए है। साथ भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वाकई में इस नंबरों का फायदा आपदा के इस दौर में लोगों को मिल सके, क्योंकि अक्सर अभी तक ऐसे खबरे आती रही जिनमें फोन न उठने, कर्मचारी की संवेदनहीनता जैसे तमाम बातों को उजागर किया गया है।

अब ऐसे में उम्मीद ही की जा सकती है कि प्रशासन की यह नई पहल सफल हो और लोगों को वाकई में मदद मिल सके।
 


संबंधित खबरें