मध्यप्रदेश के छतरपुर में बड़ा हादसा, एक को बचाने के फेर में 6 लोगों की करंट से मौत

टीम भारत दीप |

एक ही परिवार के छ लोगों की मौत होने से घर में कोहराम मच गया घर वालों  का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
एक ही परिवार के छ लोगों की मौत होने से घर में कोहराम मच गया घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

ग्राम महुआझाला में एक मकान में बने पानी के बड़े टैंक को खोलने के लिए घर का एक सदस्य टैंक में उतरा। जिसे पास में पड़ा इलेक्ट्रिक वायर दिखाई नहीं दिया। वह जैसे ही तार के संपर्क में आया तो बिजली का झटका उसे लगा वह तड़पने लगा उसे बचाने के लिए घर का दूसरा सदस्य ओर फिर करंट से छटपटाते अन्य लोगों को देखकर दूसरे लोग भी बचने के लिए टैंक में उतरते गए।

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में रविवार को सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां छतरपुर के बिजावर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम महुअझला में सुबह 8 बजे करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल यह घटना ए व्यक्ति को बचाने के फेर में हुई, यहां करंट लगने से तड़प रहे परिवार के एक सदस्य को बचाने के प्रयास में एक-एक करके छ लोग मौत की मुह में समाते गए।

ग्राम महुआझाला में एक मकान में बने पानी के बड़े टैंक को खोलने के लिए घर का एक सदस्य टैंक में उतरा। जिसे पास में पड़ा इलेक्ट्रिक वायर दिखाई नहीं दिया। वह जैसे ही तार के संपर्क में आया तो बिजली का झटका उसे लगा वह तड़पने लगा उसे बचाने के लिए घर का दूसरा सदस्य ओर फिर करंट से छटपटाते अन्य लोगों को देखकर दूसरे लोग भी बचने के लिए टैंक में उतरते गए।

वे सभी करंट की चपेट में आते चले गए। इस तरह से एक दूसरे को बचने के चक्कर मे परिवार के छः लोगो की मौत हो गई। बताते हैं कि टैंक से पानी निकालने के लिए पंप में लाइट की व्यवस्था की गई थी।

मरने वालों में लक्षमण अहिरवार पुत्र रमुआ उम्र 55 वर्ष ,शंकर अहिरवार पिता हल्ली अहिरवार, उम्र 35,वर्ष, मिलन अहिरवार पिता हल्लू उम्र 25 वर्ष, नरेंद्र पिता जगन अहिरवार उम्र 20 वर्ष, रामप्रसाद पिता हल्ली अहिरवार, उम्र 30 ,विजय पिता जगन अहिरवार उम्र 20 वर्ष शामिल हैं। थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे 100 हंड्रेड की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया 6 लोगो की की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी

घर में मची चीख पुकार


एक ही परिवार के छ लोगों की मौत होने से घर में कोहराम मच गया। घर वालों  का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। चीख पुकार सुन घर के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जैसे -जैसे एक साथ 6 लोगों की मौत की खबर गांव में फैलती गई वैसे-वैसे गांव में मातम पसरता गया। वहीं इस हादसे में बाद घर के बचे हुए सदस्य गहरे सदमें में चले गए। पीएम ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाने की कार्रवाई की। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें