बेइज्जती का बदला लेने के लिए बन गया लुटेरा, प्लानिंग कर व्यापारी को लूटा

टीम भारतदीप |

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आरोपी ने बताया कि उसने लूट की वारदात को अंजाम इसलिए दिया क्योंकि उसे व्यापारी से अपनी बेइज्जती का बदला लेना था। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूट का सामान भी बरामद किया है।

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पुलिस ने एक लूट के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की बाद पूछताछ की तो जो कहानी सामने आई वो बिल्कुल फिल्मी है।

आरोपी ने बताया कि उसने लूट की वारदात को अंजाम इसलिए दिया क्योंकि उसे व्यापारी से अपनी बेइज्जती का बदला लेना था। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूट का सामान भी बरामद किया है।

बता दें कि लूट की इस वारदात का खुलासा करने के लिये सीओ राठ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। मामले की जांच पड़ताल के दौरान शक होने पर टीम ने जब पिकअप के ड्राइवर असवेन्द्र राजपूत से पूछताछ की तो उसने बताया कि 3 महीने पहले किराना व्यापारी से उसका दस हजार रुपये के लेनदेन में विवाद हो गया था।

असवेन्द्र ने बताया कि विवाद होने पर व्यापारी ने उसकी जमकर बेइज्जती की थी। असवेन्द्र ने बोला कि उसी बेइज्जती का बदला लेने के इरादे से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर प्लानिंग के तहत इस लूट की घटना को अंजाम दिया था।

घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 5 लुटेरों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 1 लाख 27 हजार रुपये, वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, एक 315 बोर का अवैध असलहा, 4 जिंदा कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद किये गए है।

पुलिस का कहना है कि अभी भी दो लुटेरे फरार हैं। पुलिस का कहना है कि उन्हे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इसके साथ ही लुटेरों को गिरफतार करने वाली टीम को 10 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

बता दें कि राठ कोतवाली क्षेत्र में गत 25 नवंबर की रात विक्रम गुप्ता को अज्ञात बदमाशों ने 2.15 बजे कृष्णा स्वीट हाउस के पास बाइक लगाकर उनका रास्ता रोक लिया था। इसके बाद असलहे के बल पर पिकअप के अन्दर झोले में रखे 2 लाख 75 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन लूट लिये थे।

घटना के संबंध में राठ कोतवाली में 392 आईपीसी के तहत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।


संबंधित खबरें