बूलगढ़ी कांड में नया मोड़, पॉलीग्राफ टेस्ट में खुला संदीप का झूठ, यह हकीकत आई सामने

टीम भारत दीप |

पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट में संदीप का भी घटना स्थल के आसपास होना पाया गया है।
पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट में संदीप का भी घटना स्थल के आसपास होना पाया गया है।

मालूम हो कि पीड़ित युवती पर 14 सितंबर को हमला हुआ था। तभी से चारों आरोपित खुद को अलग-अलग स्थानों पर बता रहे थे। इनमें से रामू, लवकुश और रवि का झूठ सीबीआइ ने कॉल डिटेल खंगालते समय पकड़ लिया था।

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को हुए बूलगढ़ी कांड के मुख्य आरोपित संदीप सिसौदिया का भी झूठ सामने आ गया है।

घटना के बाद से ही वह अपनी मौजूदगी पिता के साथ घर के बाहर बता रहा था, जबकि पॉलीग्राफ टेस्ट में उसका घटनास्थल के आस-पास ही होना पाया गया है। इस मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होनी है।

मालूम हो कि पीड़ित युवती पर 14 सितंबर को हमला हुआ था। तभी से चारों आरोपित खुद को अलग-अलग स्थानों पर बता रहे थे। इनमें से रामू, लवकुश और रवि का झूठ सीबीआइ ने कॉल डिटेल खंगालते समय पकड़ लिया था।

67 दिन की जांच के बाद 18 दिसंबर को विशेष न्यायालय एससीएसटी एक्ट में सौंपी गई चार्जशीट में इसका उल्लेख किया गया है। कॉल डिटेल का हवाला देते हुए तीनों को घटना स्थल के आसपास बताया गया है।

आरोपी संदीप की सच्चाई जानने सीबीआई ने गुजरात ले जाकर पॉलीग्राफ टेस्ट कराया। यह चार्जशीट के साथ सोमवार को चारों आरोपितों को दी गई है। सूत्रों के अनुसार पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट में संदीप का भी घटना स्थल के आसपास होना पाया गया है।

इस टेस्ट के ज्यादातर सवाल पीड़िता से जुड़े हुए थे।अब सीबीआई 29 जनवरी को होने वाली सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने पॉलीग्राफ टेस्ट के नतीजों को रखेगी। इस टेस्ट से निकले नतीजे इस केस में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।


 


संबंधित खबरें