अरिजीत सिंह से अलंकार अग्निहोत्री तक दिनभर की ये हैं सबसे बड़ी खबरें

टीम भारत दीप |

आपका मुझे जो प्यार मिला उसके लिए धन्यवाद।
आपका मुझे जो प्यार मिला उसके लिए धन्यवाद।

कोई यूजीसी बिल के समर्थन में इस्तीफा दे रहा है तो कहीं इस बिल के बिरोध और सरकार के समर्थन में भी इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच संगीत के दीवानों के लिए एक चौंकाने वाली खबर आई जिसमें जाने माने बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने गायकी से सन्यास का एलान कर दिया।

नेशनल डेस्क। भारत में सोशल मीडिया पर सबसे बड़ी बहस बन चुके यूजीसी बिल के बीच एक के बाद एक ताबड़तोड़ खबरें जारी हैं। कोई यूजीसी बिल के समर्थन में इस्तीफा दे रहा है तो कहीं इस बिल के बिरोध और सरकार के समर्थन में भी इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। 

इसी बीच संगीत के दीवानों के लिए एक चौंकाने वाली खबर आई जिसमें जाने माने बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने गायकी से सन्यास का एलान कर दिया। बॉलीवुड में कई मशहूर गाने गाकर अपनी आवाज से सभी पर जादू करने वाले इस गायक के फैसले से सभी हैरान हैं। ऐसे में आइए जानते हैं, आज दिनभर में जो घटा वह इस प्रकार है। 

1. मौसम
पहाड़ों से मैदानी इलाकों तक जनमानस बर्फबारी और बारिश से प्रभावित रहा। खासकर उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में जहां लोगों ने बर्फबारी का आनंद लिया वहीं राजधानी दिल्ली और आसपास लोग बारिश और ठंडी हवाओं का सामना करते रहे। कहीं कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखी गई। 

2. यूजीसी बिल
बीते दिनों से यूजीसी बिल पर जारी घमासान के बीच पहली बार इस पर सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह कानून समानता लाने के लिए है। इसका किसी प्रकार से दुरूपयोग नहीं होने दिया जाएगा। इधर भाजपा और आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से इस बिल का उद्देश्य अच्छा बताते हुए नियमों में स्पष्टता की मांग की है। 

3. अलंकार अग्निहोत्री 
उत्तर प्रदेश में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को शासन ने निलंबित कर दिया। उन्हें शामली जिला मुख्यालय से अटैच करते हुए मंडलायुक्त बरेली को जांच सौंपी गई है। गणतंत्र दिवस के दिन फैंटम स्टाइल में इस्तीफा देने वाले पीसीएस अधिकारी को लेकर शासन हल्के में लेने के मूड में नहीं है। 

 

4. अरिजीत सिंह 
बॉलीवुड में गायकी के जादूगर के रूप में जाने वाले अरिजीत सिंह ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में गायकी से सन्यास लेने की बात कही। उन्होंने अपने पोस्ट में अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि आपका मुझे जो प्यार मिला उसके लिए धन्यवाद। अब से मैं पार्श्व गायकी यानी प्लेबैक सिंगर के रूप में कोई कार्य नहीं करूंगा। 
मुस्कुराने की वजह तुम हो...... जैसे हिट गाने देने वाले अरिजीत सिंह की आवाज को वाकई उनके फैंस फिल्मों में मिस जरूर करने वाले हैं। 


संबंधित खबरें