गरीब की बेटी ने डीएम को लिखा भावुक पत्र, डीएम ने निभाया मानवता का धर्म, खूब हो रही चर्चा

डीएम को इस पत्र ने लड़की के घर जाने को मजबूर कर दिया। जिसके बाद डीएम अपनी पत्नी के साथ मृतक जवान के घर पहुंच गए। उन्होंने नव दंपत्ति को वह सब कुछ दिया जो एक पिता अपनी बेटी के विदाई के दौरान देता है।
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में डीएम अमित किशोर ने एक मृतक बीएसफ जवान की बेटी का भावुक पत्र मिलने के बाद जो किया, उससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। डीएम ने बीएसएफ जवान की बेटी का कन्यादान किया।
इस दौरान वह पूरे परिवार के साथ वहां आए और परिवार व नव दम्पति को आशीर्वाद भी दिया और एक पिता का फर्ज निभाया। दरअसल जिले के सलेमपुर तहसील क्षेत्र के मझौलीराज कस्बे के रहने वाले अजय कुमार बीएसएफ के 88 वीं बटालियन मे तैनात थे।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गत 25 अगस्त 2018 को एक घटना के दौरान उनकी मौत हो गयी थी। जिसके बाद मृतक जवान के परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गयी। मृतक जवान की बेटी शिवानी रावत ने डीएम अमित किशोर को एक भावुक पत्र लिखा।
जिसमें इस बात का जिक्र था कि वह सपरिवार सहित उनका कन्यादान करें। डीएम को इस पत्र ने लड़की के घर जाने को मजबूर कर दिया। जिसके बाद डीएम अपनी पत्नी के साथ मृतक जवान के घर पहुंच गए। उन्होंने नव दंपत्ति को वह सब कुछ दिया जो एक पिता अपनी बेटी के विदाई के दौरान देता है।
जब डीएम अपने परिवार सहित लड़की के घर पहुंचे तो घर वालों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं डीएम अमित किशोर के मुताबिक जिलाधिकारी से एक गरीब को जिस प्रकार की अपेक्षा होती है, उसे निभाया है। वहीं लड़की भी डीएम के परिवार को पाकर बहुत खुश थी।
वहीं दुल्हन के मुताबिक मैंने डीएम को एक पत्र लिखा था कि मेरी शादी के समय मेरा कन्यादान करें, जिस पर आज डीएम सर ने मेरे घर आकर हम सब का मनोबल बढ़ाया और मेरा कन्यादान किया। हम सभी बहुत खुश हैं।