यूपी: अब घर बैठे ही होगा बिजली विभाग से जुड़ा हर एक काम, नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर

टीम भारत दीप |

यह व्यवस्था अगले महीने से लागू की जाएगी।
यह व्यवस्था अगले महीने से लागू की जाएगी।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के मुताबिक यूपी में बिजली विभाग 100 प्रतिशत ऑनलाइन होगा। बताया कि बिजली विभाग की सभी उपभोक्ता सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। उनके मुताबिक अगले माह से उपभोक्ता मीटर बदलने, बिल सही कराने, लोड परिवर्तन, नाम व पते में सुधार, नामांतरण, श्रेणी परिवर्तन व स्थायी विच्छेदन के आवेदन ऑनलाइन कर सकेंगे।

लखनऊ। यूपी में अब बिजली विभाग से जुड़ा हर एक काम घर बैठे ही हो जाएगा। इसके लिए अब बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। दरअसल बीते रोज को महकमे की सारी जनसेवाओं को ऑनलाइन करने का ऐलान विभागीय मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया है। बताया गया कि यह व्यवस्था अगले महीने से लागू की जाएगी।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के मुताबिक यूपी में बिजली विभाग 100 प्रतिशत ऑनलाइन होगा। बताया कि बिजली विभाग की सभी उपभोक्ता सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। उनके मुताबिक अगले माह से उपभोक्ता मीटर बदलने, बिल सही कराने, लोड परिवर्तन, नाम व पते में सुधार, नामांतरण, श्रेणी परिवर्तन व स्थायी विच्छेदन के आवेदन ऑनलाइन कर सकेंगे।

दरअसल अभी तक उपभोक्ता मुख्य तौर पर अपना बिल जेनरेट करना और बिल जमा करने का काम ही ऑनलाइन करवा पाता था। वहीं अन्य बाकी कामों के लिए विभाग के दफ्तरों में जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बताया गया कि सभी काम घर बैठे ही उपभोक्ता निपटा सकेंगे। उसे कहीं भी भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बताया गया कि विभाग के पोर्टल पर सभी सेवाओं को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। विभागीय मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि इस तरह की ऑनलाइन व्यवस्थाओं के जरिये उपभोक्ताओं का समय बचेगा और भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा।

बताया गया कि ऑनलाइन व्यवस्था के तहत सभी तरह के आवेदनों के निस्तारण के लिए एक निश्चित समय निर्धारित होगा। जिससे कि अफसर काम को लेकर कोई बहाना न बना सकें। अफसरों को काम न होने की भी वाजिब वजह बतानी पड़ेगी।
 


संबंधित खबरें