Pornography Case :अभिनेत्री शिल्पा के पति राज कुन्द्रा को 50 हजार रूपए के निजी मुचलके पर मिली जमानत

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

अदालत ने कुंद्रा के साथ रयान थोर्प की भी बेल मंजूर की है।
अदालत ने कुंद्रा के साथ रयान थोर्प की भी बेल मंजूर की है।

मुताबिक कुंद्रा ने शनिवार को जमानत अर्जी दाखिल कर दावा किया था कि उन्हें ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है। दावा किया गया था कि मामले में दाखिल चार्जशीट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। गौरतलब है कि राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

मुंबई। अश्लील फिल्म बनाने के मामले में जेल में बंद अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई की एक अदालत ने आज जमानत दे दी है। अदालत ने कुंद्रा के साथ रयान थोर्प की भी बेल मंजूर की है। अदालत ने कुंद्रा को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर बेल दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुंद्रा ने शनिवार को जमानत अर्जी दाखिल कर दावा किया था कि उन्हें ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है।

दावा किया गया था कि मामले में दाखिल चार्जशीट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। गौरतलब है कि राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत केस ​दर्ज किया गया था।

इधर मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा और तीन अन्य के खिलाफ कथित तौर पर अश्लील (पोर्न) फिल्म बनाने और कुछ ऐप की मदद से प्रसारित करने के आरोप में 15 सितंबर को पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था।

आरोप पत्र के अनुसार बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने मुंबई पुलिस को दिए एक बयान में दावा किया कि उन्हें अपने पति राज कुंद्रा की गतिविधियों के बारे में जानकारी नहीं थी क्योंकि वह अपने काम में व्यस्त रहती है। पूछताछ के दरम्यान शिल्पा ने पुलिस को बताया कि वह हॉटशॉट्स और बॉलीवुड फेम ऐप के बारे में कुछ नहीं जानती हैं।

जिनका उपयोग आरोपियों द्वारा कथित तौर पर आपत्तिजनक सामग्री अपलोड और स्ट्रीम करने के लिए किया जाता था। इधर अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि कुंद्रा ने उनसे “बिना किसी हिचकिचाहट” के हॉटशॉट्स ऐप के लिए काम करने को कहा था।


संबंधित खबरें