ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गया था शख्स, रेलवे कर्मचारियों ने किया रेस्क्यू, बचा ली जान

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

इलाज के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
इलाज के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

वह शख्स उसकी छपेट में आकर इंजन में फंस गया। जिसको बाहर निकाल कर इलाज के लिए भेज दिया गया है। साइकिल सवार शख्स कौन है इसकी जानकारी नही मिली है, उसकी हालत गभीर बनी हुई है।

मऊ। यूपी के मऊ जिले के इंदारा रेलवे स्टेशन पर आज उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब साइकिल सवार अज्ञात शख्स रेलवे ट्रैक को साइकिल से क्रास कर रहा था। ट्रैक को क्रास कर रहा शख्स लिच्छवी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। ट्रेन के चपेट में आने से शख्स ट्रेन के इंजन में फंस गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल शख्स को इलाज के लिए 108 की एंबुलेंस से इलाज के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।  

बता दें कि पूरा मामला जिले के इंदारा रेलवे स्टेशन का है। जहां पर एक अज्ञात साईकिल सवार शख्स रेलवे ट्रैक को क्रास कर रहा था। बिहार के सीतामढ़ी से आने वाली 04005 लिच्छवी एक्सप्रेस भटनी, इंदारा, मऊ, व वाराणसी रेलवेस्टेशन होते हुए दिल्ली तक जाती है।

उसी समय लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और ट्रेन के ड्राइवर ने साइकिल सवार शख्स को रेलवे ट्रैक को क्रास करते हुए देखकर एमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। ट्रेन रुक गई लेकिन साइकिल सवार शख्स तक ट्रेन पहुंचते पहुंचते रुक गई लेकिन तब तक साइकिल सवार शख्स ट्रेन की चपेट में आ गया और इंजन के नीचे फंस गया।

जिसको देखकर लोग सकते में आ गए। ट्रेन के इंजन में फंसे हुए शख्स को देखने के लिए ट्रेन में सवार यात्री ट्रेन से उतर कर वीडियो बनाने लगे। इकट्ठा भीड़ को देखकर रेलवे स्टेशन पर सैंट मैन उदयभान तुरन्त मौके पर पहुंच गए और इंजन में फंसे शख्स को देखकर उसको बचाने के लिए इंजन में घुसकर बाहर निकाला।

फिर उसके बाद 108 की एम्बुलेंस से उसको इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय में भिजवाने का काम किया है। स्टेशन अधीक्षक मुरली मनोहर सिंह ने बताया कि एक शख्स रेलवे ट्रैक को साइकिल से पार कर रहा था कि उसी समय लिच्छवी एक्सप्रेस आ गई और वह शख्स उसकी छपेट में आकर इंजन में फंस गया। जिसको बाहर निकाल कर इलाज के लिए भेज दिया गया है। साइकिल सवार शख्स कौन है इसकी जानकारी नही मिली है, उसकी हालत गभीर बनी हुई है।


संबंधित खबरें