यूपी में सोमवार से बजेगी स्कूलों की घंटी, इन नियमों का करना होगा पालन

टीम भारत दीप |

कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को भी दो पालियों में 50-50 प्रतिशत की क्षमता के साथ कक्षाओं में बैठाया जाएगा।
कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को भी दो पालियों में 50-50 प्रतिशत की क्षमता के साथ कक्षाओं में बैठाया जाएगा।

डीआईओएस मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्कूलों को शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन करना होगा। किसी स्तर पर लापरवाही सामने नहीं आनी चाहिए। आपकों बता दें कि 16 अगस्त से माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नौ से इंटरमीडिएट तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं लगेंगी।

लखनऊ। प्रदेश में स्कूलों को खोलने की तैयारी अब पूरी हो गई है। स्कूल जाने के लिए बच्चों का बैग तैयार है, अब बस हर किसी को 16 अगस्त का इंतजार है। इसी के साथ कोरोना काल के चलते लंबे समय से बंद चल रहे स्कूल फिर गुलजार होंगे।

हालांकि स्कूल खुलने पर सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराया जाना चुनौती से कम न होगा। अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का कहना है कि एसोसिएशन से संबद्ध सभी स्कूलों में कोविड 19 को लेकर जारी एसओपी का अनिवार्य रूप से पालन कराया जाएगा।

सभी स्कूलों में सुबह दस बजे से एक बजे तक क्लास लगेंगी। सभी स्कूलों ने तैयारियां पूरी कर लिए जाने की पुष्टि की है।

एक कक्षा में बैंठेंगे 20 बच्चे

अनिल अग्रवाल का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कक्षाओं में शारीरिक दूरी के मानक का पालन कराया जाएगा। अगर किसी क्लास में 40 विद्यार्थी हैं तो उसे 20-20 के दो सेक्शन में बांटा जाएगा।

दोनो सेक्शन के छात्रों को अलग-अगल कमरे में बैठाया जाएगा। यानी अगर किसी क्लास में चार सेक्शन हैं तो उस क्लास में आठ सेक्शन बनाएं जाएंगे, जिससे एक क्लास में 20 बच्चे ही बैठें। उन्होंने बताया कि अगर फिर भी छात्र संख्या अधिक रहती है तो उन बच्चों की आनलाइन क्लास भी संचालित कराई जा सकती हैं।

कोविड गाइल लाइन का पालन जरूरी

डीआईओएस मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्कूलों को शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन करना होगा। किसी स्तर पर लापरवाही सामने नहीं आनी चाहिए। आपकों बता दें कि 16 अगस्त से माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नौ से इंटरमीडिएट तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं लगेंगी।

विश्वविद्यालय व कालेजों में स्नातक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू होगी। वहीं एक सितंबर से स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू होंगी। माध्यमिक स्कूलों में दो पालियों में सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक कक्षाएं लगेंगी।

50 प्रतिशत विद्यार्थी पहली और 50 प्रतिशत विद्यार्थी दूसरी पाली में बुलाए जाएंगे। एक सितंबर से जूनियर हाईस्कूलों के विद्यार्थियों की भी कक्षाएं स्कूल परिसर में लगाई जाएंगी। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को भी दो पालियों में 50-50 प्रतिशत की क्षमता के साथ कक्षाओं में बैठाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें