बुरहानपुर में ट्रेन की रफ्तार की वजह से स्टेशन का भवन भरभराकर गिरा

टीम भारत दीप |

देखते ही देखते भवन के सामने का हिस्सा ढह गया।
देखते ही देखते भवन के सामने का हिस्सा ढह गया।

देश का संभवत: ऐसा पहला मामला हुआ, इसमें ट्रेन की गति के कारण स्ट्रेशन ढह गया हो। दरअसल जब पुष्पक एक्सप्रेस बुरहानपुर के जंगल में स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन से गुजरी तो ट्रेन की गति के कारण पूरा स्टेशन तेज कंपन के कारण भरभराकर गिर गया।

बुरहानपुर-मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में बुधवार को देश का संभवत: ऐसा पहला मामला हुआ, इसमें ट्रेन की  गति के कारण स्ट्रेशन ढह गया हो। दरअसल जब पुष्पक एक्सप्रेस बुरहानपुर के जंगल में स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन से गुजरी तो ट्रेन की गति के कारण पूरा स्टेशन तेज कंपन के कारण भरभराकर गिर गया।

एक तरफ सरकार ट्रेनों की गति बढ़ाने पर ध्यान दे रहीं हैं, दूसर तरफ इस तरह की घटना हतप्रभ करने वाली है। फिलहाल गनीमत यहीं रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड करीब 110 किमी प्रति घंटे थी,जबकि रोजाना सामान्य तौर पर ट्रेन इसी रफ्तार से गुजरती है। 

मालूम हो​ कि दोपहर करीब 4 बजे नेपानगर से करीब पांच किमी दूर चांदनी रेलवे स्टेशन से तेज गति से पुष्पक एक्सप्रेस गुजर रही थी। इसी दौरान स्टेशन भवन की दीवारों में कंपन होने लगा।

 बिकरू हत्याकांड: यूपी के ACS गृह अवनीश अवस्थी की होगी जांच, विकास दुबे के करीबी से कनेक्शन का आरोप

देखते ही देखते भवन के सामने का हिस्सा ढह गया। कंपन इतनी तेज थी कि स्टेशन अधीक्षक कक्ष की खिड़कियों के कांच फूट गए। बोर्ड टूटकर नीचे गिर गए। मलबा प्लेटफाॅर्म पर बिखर गया। मौके पर तैनात एएसएम प्रदीप कुमार पवार ट्रेन को हरी झंडी दिखाने बाहर निकले। भवन गिरता देख दूर हो गए।

सूचना पर पहुंचे एडीआरएम

सूचना मिलते ही भुसावल से एडीआरएम मनोज सिंहा, खंडवा एडीएन अजय सिंह, सीनियर डीएन राजेश चिकले पहुंचे। उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी ली। मौके पर भुसावल, खंडवा, बुरहानपुर की आरपीएफ और जीआरपी को तैनात किया गया है।

घटना के दौरान पुष्पक एक्सप्रेस 1 घंटे तक खड़ी रही। इसके अलावा, अन्य गाड़ियां करीब 30 मिनट तक प्रभावित हुईं। इस समय अप और डाउन की सभी ट्रेनों को अथॉरिटी लैटर देकर कॉसन पर निकाला जा रहा है।

2007 में बना था स्टेशन

जिले का यह स्टेशन 2007 में बना था। चांदनी रेलवे स्टेशन मुंबई-दिल्ली रेलवे का सबसे व्यस्ततम मार्ग है। हादसे के बाद शाम करीब 6 बजे तक चार ट्रेनों को आउटर पर रोका गया। धीरे-धीरे एक-एक ट्रेन को निकाला गया।

यूपी: लखनऊ समेत इन 14 जिलों में जल्द कार में ही मिलेगी वैक्सीनेशन की सुविधा, भेजा गया प्रस्ताव

भुसावल डीआरएम विवेक कुमार गुप्ता के मुताबिक चांदनी स्टेशन के भवन के एक हिस्से का छज्जा टूटा है, जिसे रिपेयर कर लिया जाएगा। जांच के लिए टीम मौके पर पहुंची है। सभी ट्रेनें नियमित चला रहे हैं। ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।


संबंधित खबरें