आज एक साथ यूपी बोर्ड का इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का आएगा परीक्षा परिणाम

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट शनिवार को दोपहर बाद 3 बजकर 30 मिनट पर जारी होगा।
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट शनिवार को दोपहर बाद 3 बजकर 30 मिनट पर जारी होगा।

सीबीएससी की तरह ही यूपी बोर्ड भी पूर्व कक्षाओं के अंक के आधार पर छात्रों के अंक निर्धारित​ किए जाएंगे। इंटरमीडिएट के लिए हाईस्कूल के 50%, कक्षा 11 वार्षिक-अर्धवार्षिक परीक्षा के 40% और कक्षा 12 के प्री-बोर्ड रिजल्ट के 10% नंबरों को जोड़कर रिजल्ट तैयार किया है। इसी प्रकार हाईस्कूल के लिए कक्षा 9वीं के 50% और 10वीं में प्री-बोर्ड के 50 प्रतिशत अंक देकर पास करने की गाइडलाइन तैयार की है।

लखनऊ। सीबीएससी के बाद अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ शनिवार दोपहर 3:30 बजे जारी होंगे। छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे। कोरोना के कारण यूपी बोर्ड बिना परीक्षा के पहली बार रिजल्ट घोषित कर रहा है।

बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार इस साल राज्य में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए 56 लाख 3 हजार 813 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के चलते यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के पास किया जाना है।

इस फॉर्मूले पर पास होंगे छात्र

सीबीएसई  की तरह ही यूपी बोर्ड भी पूर्व कक्षाओं के अंक के आधार पर छात्रों के अंक निर्धारित​ किए जाएंगे। इंटरमीडिएट के लिए हाईस्कूल के 50%, कक्षा 11 वार्षिक-अर्धवार्षिक परीक्षा के 40% और कक्षा 12 के प्री-बोर्ड रिजल्ट के 10% नंबरों को जोड़कर रिजल्ट तैयार किया है। इसी प्रकार हाईस्कूल के लिए कक्षा 9वीं के 50% और 10वीं में प्री-बोर्ड के 50 प्रतिशत अंक देकर पास करने की गाइडलाइन तैयार की है।

कितने स्टूडेंट्स

कक्षा               छात्र           छात्राएं         कुल
हाईस्कूल       1674022       1320290    2994312
इंटरमीडिएट      1473771    1135730    2609501

ऐसे देखें  यूपी बोर्ड का रिजल्ट

यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट शनिवार को दोपहर बाद 3 बजकर 30 मिनट पर जारी होगा। रिजल्ट जानने के लिए स्टूडेंट्स upmsp.edu.in पर जाकर उस लिंक पर क्लिक करें जहां UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 लिखा हो। अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या दर्ज करें। UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 डाउनलोड करें। इसके अलावा छात्र इन वेबसाइटों के जरिए चेक कर सकेंगे रिजल्ट upmsp.edu.in और upresults.nic.in।

ऐसे डाउनलोड होगा रोल नंबर

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए पहले रोल नंबर की जानकारी जरूरी है। रोल नंबर के लिए लिंक पहले ही एक्टिवेट कर दिया गया था। सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाएं। यहां होम पेज पर 'महत्वपूर्ण सूचना एंव डाउनलोड सेक्शन' पर जाएं।

इसके बाद 'हाई स्कूल परीक्षा वर्ष-2021 के स्टूडेंट्स रोल नंबर जानने के लिए यहां क्लिक करें' पर जाएं लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और सर्च रोल नंबर पर क्लिक करें। ऐसे रोल नंबर मिल जाएगा उसके बाद रिजल्ट जान सकते हैं।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें