माता को नेजा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 20 घायल

टीम भारत दीप |

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटते ही श्रद्धालुओं के बीच चीख पुकार मच गई।
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटते ही श्रद्धालुओं के बीच चीख पुकार मच गई।

अदमपुर निवासी राजवीर सिंह के परिवार के लोग चार दर्जन से अधिक ग्रामीणों के साथ दो ट्रैक्टर ट्रॉली और मैजिक वाहन में सवार होकर मटसेना क्षेत्र स्थित बेहड़ वाली माता मंदिर पर नेजा चढ़ाने जा रहे थे। इस बीच मटसेना चौराहे के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।

फिरोजाबाद। इस समय नवरात्रि में लोग देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना करने जा रहे है। इसी तरह बुधवार शाम को देवी मंदिर पर नेजा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली मटसेना चौराहे के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई।

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटते ही श्रद्धालुओं के बीच चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 20 ग्रामीणों को सरकारी ट्रामा सेंटर पर भर्ती कराया।

चार दर्जन लोग जा रहे थे मंदिर

जानकारी के अनुसार मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव अदमपुर निवासी राजवीर सिंह के परिवार के लोग चार दर्जन से अधिक ग्रामीणों के साथ दो ट्रैक्टर ट्रॉली और मैजिक वाहन में सवार होकर मटसेना क्षेत्र स्थित बेहड़ वाली माता मंदिर पर नेजा चढ़ाने जा रहे थे।

इस बीच मटसेना चौराहे के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही आसपास के लोग घायलों की मदद करने के लिए दौड़कर पहुंचे।

सूचना पर इंस्पेक्टर मटसेना विनय कुमार मिश्र भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और 108 नंबर एंबुलेंस के जिला मैनेजर सुनील कुमार यादव को फोन कर आधा दर्जन एंबुलेंस हादसा स्थल पर भिजवाने के निर्देश दिए। एंबुलेंस से सभी घायल सरकारी ट्रामा सेंटर पर भर्ती कराए।

हादसे में यह लोग हुए घायल

कल्पना देवी, कुमारी नेहा, नीलम, राममूर्ति, सपना, तनिष्का, करिश्मा, इंद्रेश, अंकिता, कीर्ति, शकुंतला देवी, ममता, मीरा, भगवान देवी, साधना, राखी, नीरज, विनीता निवासीगण अदमपुर और अनीता निवासी नगला करन सिंह समेत 20 लोग घायल हैं।

एक साथ बीस घायलों के सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचने पर अफरातफरी मच गई। घायल दर्द के कारण बिलख रहे थे। हालत यह हुई एक बैड पर तीन-तीन घायलों को लिटाकर उपचार दिया गया। ईएमओ डा. शैलेंद्र कुमार ने सभी घायलों की हालत में सुधार बताया है। वहीं जो कम घायल हुए इलाज के बाद घर भेज दिया गया। 


संबंधित खबरें