दिल्ली को दहलाने आए जैश ए मोहम्मद के दो आतंकी लगे पुलिस के हाथ

टीम भारत दीप |

दोनों आतंकियों के पास से असलहे और कारतूस बरामद हुए।
दोनों आतंकियों के पास से असलहे और कारतूस बरामद हुए।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार रात राजधानी को दहलाने की एक बड़ी साजिश रचने वाले दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखते हैं और जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं।

नईदिल्ली। एक बार फिर दिल्ली आतंकियों के निशाने पर थी, हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से दोनों आतंकी पुलिस के हाथ लग गए।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार रात राजधानी को दहलाने की एक बड़ी साजिश रचने वाले दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखते हैं और जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं।

उनके कब्जे से 10 जिंदा कारतूस के साथ दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद हुई है। शुरू आती पूछताछ जो सामने आया है उसके अनुसार ये दोनों दिल्ली में एक बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये दिल्ली में धमाका करना चाहते थे।

दिल्ली पुलिस को इन दोनों आतंकियों के बारे में इनपुट मिला था। इसके बाद इन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। सोमवार रात 10.15 बजे जैश-ए-मोहम्मद के इन दोनों आतंकियों को सराय काले खां के मिलेनियम पार्क के पास से धर दबोचा गया।

आतंकियों के पास से हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार हुए आतंकियों की पहचान जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर के रहने वाले अब्दुल लतीफ और कुपवाड़ा जिले के हट मुल्ला गांव के रहने वाले अशरफ खाताना के तौर पर हुई है।


संबंधित खबरें