भ्रष्टाचार पर योगी सरकार का एक और एक्शन, एसपी महोबा मणिलाल पाटीदार निलंबित

टीम भारत दीप |

गृह विभाग ने मामले की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी।
गृह विभाग ने मामले की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी।

जिले में गिट्टी परिवहन में लगी गाड़ियों के मालिक से अवैध वसूली की मांग की गई। वाहन स्वामी द्वारा धन न दिए जाने के बाद पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया गया।

महोबा। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भ्रष्टाचार पर कड़ा रूख अपनाते हुए बुधवार को एक और जिले के पुलिस कप्तान पर कार्रवाई की है। महोबा जिले के एसपी को अवैध वसूली के आरोपों में निलंबित किया गया है। यह प्रदेश में दूसरी ऐसी कार्रवाई है। 

उत्तर प्रदेश गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि एसपी महोबा आईपीएस मणिलाल पाटीदार के खिलाफ गृह विभाग को शिकायत मिली थी। जिले में गिट्टी परिवहन में लगी गाड़ियों के मालिक से अवैध वसूली की मांग की गई। वाहन स्वामी द्वारा धन न दिए जाने के बाद पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया गया।

इस पर गृह विभाग ने मामले की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी। योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसपी मणि लाल पाटीदार पर पुलिस की छवि धूमिल करने के साथ ही सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लगाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। उन्हें निलंबित कर डीजीपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। 


संबंधित खबरें