यूपी विधानसभा चुनाव: मतदाताओं को जागरूक करने आज पूरे प्रदेश में मनेगा विशेष अभियान दिवस

टीम भारत दीप |

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी  अयोध्या - बाराबंकी के पोलिंग स्टेशनों का भ्रमण करेंगे।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अयोध्या - बाराबंकी के पोलिंग स्टेशनों का भ्रमण करेंगे।

01 जनवरी, 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं पंजीकरण 2022 हेतु तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिनांक 07 नवंबर, 2021 को दूसरा विशेष अभियान दिवस का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।

लखनऊ। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए निवार्चन आयोग अपनी तैयारी में जुट गया। इस क्रम में आज से निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं पंजीकरण शुरू होगा। 

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 07 नवंबर 2021 को विशेष अभियान दिवस मनाया जाएगा, इसमें चुनाव से जुड़ी व्यवस्थाओं को देखा जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आठ हरदोई में करेंगे मतदान केंद्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं पंजीकरण 2022 हेतु तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिनांक 07 नवंबर, 2021 को दूसरा विशेष अभियान दिवस का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरदोई की देखेंगे व्यवस्था

आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला हरदोई जनपद में मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी करेंगे।

इसी प्रकार अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी जनपद सुल्तानपुर एवं अम्बेडकर नगर, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय जनपद कौशांबी, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर अयोध्या एवं बाराबंकी जनपद के पोलिंग स्टेशनों का भ्रमण करेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के विशेष कार्याधिकारी रमेश चंद्र राय लखनऊ जनपद, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार बुलंदशहर जनपद।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष शुक्ला रायबरेली जनपद, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव गौतमबुद्ध नगर जनपद तथा सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डेय गाजियाबाद जनपद जाकर मतदान केंद्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें