यूपी: लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर,बीते 24 घंटे में लखनऊ में मिले 499 नए मरीज

टीम भारत दीप |

लखनऊ में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 2598 हो गए है।
लखनऊ में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 2598 हो गए है।

अब तक लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2598 पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक यूपी में नए कोरोना वायरस से संक्रमितों के मुकाबले फिर कम रोगी ठीक हो रहे हैं। बताया गया कि बीते 24 घंटे में 299 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। वहीं पांच और मरीजों की मौत के साथ अभी तक कुल 8790 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस ने ले ली है।

लखनऊ। कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यूपी में बीते 24 घंटे के दौरान  कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई। वहीं सूबे में कोरोना से संक्रमित 1368 नए रोगी मिले। बताया गया कि इस दौरान 299 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं। उधर बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 499 नए रोगी यहां राजधानी लखनऊ में मिले है।

बताया गया कि अब तक लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2598 पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक यूपी में नए कोरोना वायरस से संक्रमितों के मुकाबले फिर कम रोगी ठीक हो रहे हैं। बताया गया कि बीते 24 घंटे में 299 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

वहीं पांच और मरीजों की मौत के साथ अभी तक कुल 8790 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस ने ले ली है। उधर नए मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होने से यूपी में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले बढ़कर 8669 तक पहुंच गए है।इधर पिछले 24 घंटे के दरम्यान सर्वाधिक 499 नए मरीज लखनऊ में मिले है।

साथ ही लखनऊ में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 2598 हो गए है। इसके अतिरिक्त जिन जिलों में कोरोना के ज्यादा नए मामले सामने आए, उनमें वाराणसी में 75, मथुरा में 61, प्रयागराज में 57, कानपुर में 53, रयबरेली व उन्नाव में 48-48, गौतम बुद्ध नगर 46 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा गाजियाबद में 34 मरीज मिले हैं।

बताते चलें कि यूपी में अभी तक कुल 6.13 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.97 लाख रोगी ठीक भी हो चुके हैं। फिलवक्त एक्टिव केस घटकर 97.4 फीसद हो गया है। बता दें कि मार्च के पहले सप्ताह में यह 98 प्रतिशत से ज्यादा था। वहीं बीते 24 घंटे में 1.46 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।

बताया गया कि अब तक कुल 3.45 करोड़ लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।
 


संबंधित खबरें