हे राम! यूपी पुलिस की नजरों में बच्चे के साथ बैठी एक महिला का ये सम्मान

टीम भारत दीप |

पूरा गुस्सा महिला के ऊपर उतारने में लगे हैं।
पूरा गुस्सा महिला के ऊपर उतारने में लगे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने सीओ सदर को मामले की जांच सौंपी है। वैसे एसपी ने बताया वीडियो कुछ महीने पहले का है जो अब वायरल किया गया है।

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही सूबे की तस्वीर बदलने के लिए जी-जांन से जुटे हों लेकिन यहां खाकी दिनोंदिन बेलगाम ही होती नजर आ रही है। ताजा मामला थाना में महिला सम्मान के तार-तार होने से जुड़ा हुआ है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें यूपी पुलिस की बर्बरता साफ देखी जा सकती है। इस वीडियो से खाकी एक बार फिर शर्मसार हो गई है। 

वीडियो में रोते हुए अपनी बात रख रही महिला को पुलिसकर्मी पहले पैरों तले रौंदता हैं फिर मां-बहिन की गाली भी बार-बार देता हैं। पास ही महिला का बच्चा भी बैठा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने सीओ सदर को मामले की जांच सौंपी है। वैसे एसपी ने बताया वीडियो कुछ महीने पहले का है जो अब वायरल किया गया है। 

बताया गया है कि हमीरपुर के सदर कोतवाली में तैनात इंसपेक्टर श्याम प्रताप पटेल का यह वीडियो यूपी पुलिस के बर्बर चेहरे को उजागर कर रहा है। इस वीडियो में कोतवाल एक महिला को कोतवाली के लॉकअप के पास पैर से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

महिला चीख रही है और कोतवाल अपना पूरा गुस्सा महिला के ऊपर उतारने में लगे हैं। कोतवाल महिला को लातों से पीटते हैं। इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जांच सीओ सदर अनुराग सिंह को सौंपते हुए जल्द ही आख्या देने को कहा है। एसपी का कहना है कि वीडियो पुराना है, जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।


संबंधित खबरें