यूपीः अब ऑनलाइन मिलेगी स्कूलों को मान्यता

टीम भारत दीप |

पूरी कार्रवाई ऑनलाइन प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से ही हो जाएगी।
पूरी कार्रवाई ऑनलाइन प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से ही हो जाएगी।

बेसिक शिक्षा विभाग के तहत आने वाले निजी प्रबन्धन द्वारा स्थापित किए जाने वाले विद्यालयों की मान्यता अब ऑनलाइन माध्यम के जरिए हो सकेगी। इस बाबत उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी ने मंगलवार को बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में इस व्यवस्था का उद्घाटन किया है।

लखनऊ। यूपी में अब स्कूलों को ऑनलाइन मन्यता मिलेगी। इसके लिए तैयारियां करीब-करीब पूरी हो गई हैं। दरअसल बेसिक शिक्षा विभाग के तहत आने वाले निजी प्रबन्धन द्वारा स्थापित किए जाने वाले विद्यालयों की मान्यता अब ऑनलाइन माध्यम के जरिए हो  सकेगी।

इस बाबत उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी ने मंगलवार को बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में इस व्यवस्था का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर डॉ. द्विवेदी द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के तहत निजी प्रबंधन द्वारा स्थापित किए जाने वाले विद्यालयों की मान्यता ऑनलाइन किए जाने का प्रावधान किया गया है।

मान्यता के प्रकरण को जनहित गारंटी योजना के तहत सम्मिलित किया गया है। इसमें सभी कार्रवाई एक महीने में पूर्ण किए जाने का प्रावधान है। इस प्रकार निजी प्रबंधन द्वारा विद्यालय की मान्यता आवेदन करने की तिथि से एक महीने के अंदर निस्तारित किया जाना अनिवार्य किया गया है।

बताया गया कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में सबसे पहले निजी प्रबंधन द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर मान्यता के लिए निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑनलाइन जांच की कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद रिपोर्ट मान्यता समिति के समक्ष ऑनलाइन ही पेश होगा।

तत्पश्चात  समिति द्वारा मान्यता प्रकरणों पर निर्णय ऑनलाइन लिया जाएगा। निर्णय के बाद विद्यालय मान्यता प्रमाण पत्र पोर्टल से ही ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस प्रकार विद्यालय मान्यता की पूरी कार्रवाई ऑनलाइन प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से ही हो जाएगी।


 


संबंधित खबरें