कपल चेलेंज के लिए फोटो पोस्ट करने वाले आगरा साइबर सेल की इस सलाह पर करें गौर

टीम भारत दीप |

सवाल उठा उनकी प्राइवेसी लीक का।
सवाल उठा उनकी प्राइवेसी लीक का।

इस चेलेंज के बाद लोगों ने कई और तरह के कैंपेन शुरू करना चाहे जैसे सिंगल चेलेंज, सेंड मनी टू माइ अकाउंट चेलेंज आदि। हालांकि जो लोकप्रियता कपल चेलेंज को मिली वह किसी और को नहीं मिली।

सोशल मीडिया डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर बीते दिनों एक हैशटैग कैंपेन काफी चर्चा में रहा। कपल चेलेंज के नाम से शुरू हुए इस कैंपेन में यूजर्स ने अपने लाइफ पार्टनर के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। फेसबुक के बाद यह कैंपेन ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी काफी लोकप्रिय रहा। 

हालांकि इस चेलेंज के बाद लोगों ने कई और तरह के कैंपेन शुरू करना चाहे जैसे सिंगल चेलेंज, सेंड मनी टू माइ अकाउंट चेलेंज आदि। हालांकि जो लोकप्रियता कपल चेलेंज को मिली वह किसी और को नहीं मिली। 

अब जबकि यूजर्स ने अपनी पत्नी या पार्टनर के साथ फोटो पोस्ट कर दिए तो सवाल उठा उनकी प्राइवेसी लीक का। इस पर आगरा पुलिस की साइबर सेल ने एक एडवाइजरी जारी की है- 

 

ऐसे में आप भी यदि अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं तो एक बार इस बारे में सोचें क्योंकि सोशल मीडिया पर हर तरह के यूजर्स मौजूद हैं। ऐसे में आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है। 


संबंधित खबरें