आजमगढ़: जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 6 हुई , 39 का इलाज जारी, 15 की हालत गंभीर

टीम भारत दीप |

दबिश के दौरान शराब दुकान का लाइसेंसी रंगेश यादव गिरफ्तार कर लिया गया है।
दबिश के दौरान शराब दुकान का लाइसेंसी रंगेश यादव गिरफ्तार कर लिया गया है।

अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बा स्थित देसी शराब के ठेके से रविवार की शाम शराब खरीदकर पीने के बाद दर्जनों लाेग बीमार पड़ गए थे, जिसमें तीन लोगों की मौत भी हो गई थी। 41 लोगों को पहले अहरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिर मंडलीय जिला अस्पताल में लाया गया।

आजमगढ़। विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस की सख्ती के बाद भी प्रदेश के कई जिलों में शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। पुलिस से छिपते हुए कुछ अवैध रूप से जहरीली शराब का कारोबार कर रहे है। इसी जहरीली शराब के पीने से आजमगढ़ में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, और 15 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है। 

एक की जिला अस्पताल में सोमवार की देर रात तो दो अन्य की अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में मौत हुई है। इस तरह मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई। 39 लोगों का अब भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर पुलिस शराब ठेके के लाइसेंसधारी रंगेश यादव को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ में जुटी हुई है।

सोमवार को आधी रात में अपर पुलिस महानिदेश राजकुमार अहरौला थाने पहुंच अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। इसके बाद शराब के उस ठेके पर गए, जहां से शराब खरीद कर लोगों ने पी थी। ग्रामीणों से बातचीत कर सच्चाई जानने की कोशिश की, फिर वाराणसी लौट हुए। इस दौरान आजमगढ़ डीएम अमृत त्रिपाठी, एसपी अनुराग आर्य भी मौजूद रहे।

आंखों की रोशनी कम हो रही 

अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बा स्थित देसी शराब के ठेके से रविवार की शाम शराब खरीदकर पीने के बाद दर्जनों लाेग बीमार पड़ गए थे, जिसमें तीन लोगों की मौत भी हो गई थी। 41 लोगों को पहले अहरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिर मंडलीय जिला अस्पताल में लाया गया।

जिला अस्पताल में भर्ती अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम रजवपुर निवासी मुनिराम की सांसें थम गईं, उसकी भर्ती होने के बाद से ही डायलसिस चल रही थी। दो अन्य मरने वालों में एक का नाम शमीम माहुल और दूसरा लालजी नाटी गांव का बताया जा रहा है। जिला अस्पताल में अब भी भर्ती 39 लोगों में 15 की हालत ज्यादा खराब है। उनके आंखों की रोशनी कम पड़ती जा रही है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अनूप कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। सीएमएचओ ने  बताया कि शराब का ज्यादा सेवन करने से ऐसा होता है। डॉक्टर जूझ रहे हैं, सभी का बेहतर इलाज किया जा रहा है। शराब पीने वालों को रविवार देर रात बेचैनी, उल्टी-दस्त के बाद आंखों से कम दिखने के साथ उल्टी-दस्त होने पर जहरीली शराब पीने की बात सामने आई थी।

 घर वालों ने  आनन-फानन बीमारों को लेकर निकट के अस्पताल भागे, लेकिन झब्बू सोनकर (52) निवासी कस्बा माहुल, रामकरन (62) व रामप्रीत निवासी दखिनगांवां, फूलपुर की मौत हो गई। इलाकाई लोग अभी भी नौ लोगों के मरने की बात कह रहे हैं, लेकिन उनके पास इसका कोई प्रमाण नहीं होने से प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया है। दबिश के दौरान शराब दुकान का लाइसेंसी रंगेश यादव गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें...


एसपी एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि रंगेश कहीं भागने की फिराक में था, लेकिन सफल नहीं हो सका। उससे पूछताछ कर मौत के सौदागरों के गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। डीएम अमृत त्रिपाठी ने बताया कि तीन और लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल छह लोगों की जाने जा चुकी हैं। 


संबंधित खबरें