पूर्वांचल की जंग: अंतिम चरण की 54 सीटों पर 607 उम्मीदवार करोड़पति, शाह आहम सबसे अमीर प्रत्याशी

टीम भारत दीप |

समाजवादी पार्टी ने सबसे ज्यादा दागियों को टिकट दिया है।
समाजवादी पार्टी ने सबसे ज्यादा दागियों को टिकट दिया है।

अंतिम चरण में सपा ने सबसे ज्यादा दागियों को टिकट दिया है। पार्टी के 58 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों का खुलासा किया है। पार्टी के 45 में से 26 उम्मीदवार यानी 58 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं। भाजपा के 47 में से 26 (55 फीसदी) ने अपने आपराधिक मामलों का खुलासा किया है।

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार सात चरणों में मतदान हो रहे है। 6 चरण का मतदान शांतिपूर्ण निपटने के बाद अब सातवें और अंतिम चरण का मतदान पूर्वांचल में सात मार्च को होगा। इस चरण में 54 सीटों पर मतदान होने है। अंतिम चरण में कुल  607 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।
 
अंतिम चरण में सपा ने सबसे ज्यादा दागियों को टिकट दिया है। पार्टी के 58 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों का खुलासा किया है। पार्टी के 45 में से 26 उम्मीदवार यानी 58 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं। भाजपा के 47 में से 26 (55 फीसदी) ने अपने आपराधिक मामलों का खुलासा किया है।

चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार, इस चरण में 78 उम्मीदवारों की संपत्ति पांच करोड़ से अधिक है। जबकि 67 उम्मीदवारों ने 2 से 5 करोड़ के बीच संपत्ति बताई है। 607 में 217 यानी 36 फीसदी करोड़पति हैं। इसमें भाजपा के 47 में से 40, सपा के 45 में 38, बसपा के 52 में 41, कांग्रेस के 54 में 22 और आम आदमी पार्टी के 47 में 15 करोड़पति उम्मीदवार हैं।

शाह आलम सबसे अमीर प्रत्याशी, 195 करोड़ संपत्ति

अंतिम चरण् के रण में आजमगढ़ के मुबारकपुर से मैदान में एआईएमआईएम के शाह आलम गुड्डू जमाली सबसे बड़े धन कुबेर हैं। जमाली ने 195 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की घोषणा की है।

 दूसरे नंबर पर वाराणसी के पिंडरा सीट से बसपा प्रत्याशी बाबू लाल ने कुल 44 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की घोषणा की है। तीसरे स्थान पर भी बसपा के निजामाबाद से प्रत्याशी पीयूष कुमार सिंह ने 34 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की है।

सपा के सबसे ज्यादा 58 फीसदी दागी

समाजवादी पार्टी ने सबसे ज्यादा दागियों को टिकट दिया है। पार्टी के 58 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों का खुलासा किया है। पार्टी के 45 में से 26 उम्मीदवार यानी 58 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं। भाजपा के 47 में से 26 (55 फीसदी) ने अपने आपराधिक मामलों का खुलासा किया है। बसपा के 52 में 20, कांग्रेस के 54 में 20 प्रत्याशी आपराधिक छवि के हैं।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें