बड़ा हादसा: मथुरा में बस में आग लगने से मची चीख पुकार, एक यात्री जिंदा जला

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

बस में कोई ज्वलशील पदार्थ रखा था, इसकी संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
बस में कोई ज्वलशील पदार्थ रखा था, इसकी संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि बस में ही कोई यात्री ज्वलनशील पदार्थ लेकर जा रहा था, अग्निशमन अधिकारी संजय जयसवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर उन्होंने बस में लगी आग पर काबू पाया है। इसमें एक व्यक्ति का शव मिला है, उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

मथुरा। यूपी के मथुरा जिले में आज बड़ा हादसा हो गया। यहां एक रोडवेज बस आग का गोला बन गई, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग बस के इंजन से लगी थी। जैसे ही यात्रियों को पता चला तो बस के अंदर अफरातफरी मच गई।

कई यात्री तो बस में ही आग में घिर गए। आग की भयानकता देख महिलाओं व बच्चों की चीख-पुकार मच गई। किसी तरह से बस से यात्री निकल ही पाए थे कि अचानक बस के अंदर विस्फोट सा हुआ और पूरी बस आग का गोला बन गई। बस में एक यात्री जिंदा जल गया, पीछे बैठा व्यक्ति भी अन्य यात्रियों की तरह से गेट या खिड़की से निकल जाता, लेकिन वह शरीर से भारी होने के कारण खिड़की में ही फंस गया।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि बस में ही कोई यात्री ज्वलनशील पदार्थ लेकर जा रहा था, अग्निशमन अधिकारी संजय जयसवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर उन्होंने बस में लगी आग पर काबू पाया है। इसमें एक व्यक्ति का शव मिला है, उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

अगर समय से आग नहीं बुझ पाती तो डीजल टैंक फट सकता था, जो बड़ी घटना का कारण बन जाता। आग के दौरान टायर फटा तो वहां आसपास के लोग डर गए, तेज लपटों के कारण लोग राहत कार्य नहीं कर पाए। कुछ लोग बैटरी में स्पार्किंग बता रहे थे, बस में कोई ज्वलशील पदार्थ रखा था, इसकी संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

मदद की जगह वीडियो बनाते रहे लोग

बस में सवार लोगों ने बताया कि जिस वक्त बस में आग लगी तो वहां मौजूद कुछ लोग मदद न करके वीडियो बनाते रहे, कुछ लोग कह रहे थे कि पीछे फंसे व्यक्ति को निकालने के लिए बस का पीछे का शीशा तोड़ दो, लेकिन वहां पहल करने वाला कोई नहीं था।

गनीमत यहीं रही कि थोड़ा का वक्त मिल गया जिससे बस में सवार बच्चे व महिलाएं निकलने में कामयाब रहे, बस में सबसे पीछे बैठा व्यक्ति भीड़ के कारण नहीं निकल पाया। लोगों को इसका भी डर था कि अगर बस का डीजल टैंक फट गया तो आसपास बड़ा हादसा हो सकता था,लेकिन समय रहते आग को बुझा दिया गया। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें