यूपी के कायमगंज में पालिका परिसर बना ‘बार‘, चेयरमैन की बर्थडे पार्टी में नाचीं बालाएं, उडे़ नोट

टीम भारत दीप |

नर्तकियां नृत्य कर रही हैं और उन पर शुरू होती है नोटों की बारिश।
नर्तकियां नृत्य कर रही हैं और उन पर शुरू होती है नोटों की बारिश।

लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे और बीते सोमवार को कायमगंज नगर पालिका के सरकारी परिसर में चेयरमैन सुनील कुमार चक की निजी बर्थडे पार्टी की रंगारंग शाम सजती। पोस्टर लगा है, माननीय चेयरमैन साहब 53 साल के हुए हैं, उसी के सामने बालाएं नृत्य कर रही हैं।

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश कोरोना संकट से त्राहि-त्राहि कर रहा है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी सरकारी सुविधाओं को आम लोगों तक पहुंचाने की होनी चाहिए। लेकिन, फर्रूखाबाद के कायमगंज में नगर पालिका परिसर चेयरमैन की रंगारंग बर्थडे पार्टी आयोजित करने में व्यस्त है। 

इन आयोजनों को रोकने की भला हिम्मत भी कौन कर सकता है, जब भाजपाई चेयरमैन का केक कटवाने खुद डीएम साहब आए हों। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते तीन दिनों को कोरोना के मामले 15 हजार से अधिक आ रहे हैं। सामूहिक आयोजनों पर रोक है। शादी-विवाह तक में 50 से 100 लोगों को बुलाने की अनुमति है। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए लोगों को घरों पर रहने को कहा जा रहा है। स्कूल-कालेज सब बंद है। 

लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे और बीते सोमवार को कायमगंज नगर पालिका के सरकारी परिसर में चेयरमैन सुनील कुमार चक की निजी बर्थडे पार्टी की रंगारंग शाम सजती। पोस्टर लगा है, माननीय चेयरमैन साहब 53 साल के हुए हैं, उसी के सामने बालाएं नृत्य कर रही हैं। 

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इस आयोजन का एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस आयोजन और यहां खुद फर्रूखाबाद के डीएम मानवेंद्र प्रताप सिंह के होने पर सवाल उठाए। चेयरमैन सुनील कुमार चक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर फक्र से शेयर किया है कि नगराधीश का केक कटवाने खुद जिलाधीश आए हैं। 

जिलाधिकारी मानवेंद्र प्रताप सिंह (पीली टीशर्ट में), चेयरमैन सुनील चक (बाएं)

मामला यहीं नहीं रूकता, केक कटने के बाद शुरू होता है रंगारंग कार्यक्रम का दौर। नर्तकियां नृत्य कर रही हैं और उन पर शुरू होती है नोटों की बारिश। इस पूरे आयोजन को लेकर कायमगंज के लोगों में चर्चा का दौर है, लोग इस आयोजन पर तो सवाल उठा ही रहे हैं और उनकी सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 


संबंधित खबरें