बदलाव: न्‍यू आगरा समेत नौ थानों के प्रभारियों का क्षेत्र बदला, आज ही लेने है प्रभार, देखें सूची

टीम भारत दीप |

न्यू आगरा से एसएसआइ आलोक दीक्षित एसओ बासौनी बनाया है।
न्यू आगरा से एसएसआइ आलोक दीक्षित एसओ बासौनी बनाया है।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर भूपेंद्र बालियान को न्यू आगरा से ताजगंज, भीम सिंह को सिविल पुलिस लाइंस से फतेहपुर सीकरी, इंस्पेक्टर बलवान सिंह को खेरागढ़ से सिकंदरा, एसओ सैंया अरविंद निर्वाल को न्यू आगरा, मीडिया सेल प्रभारी जितेंद्र सिंह को सैंया थाने का प्रभारी बनाया है।

आगरा। ताजनगरी की कानून व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए शुक्रवार देर रात एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने नौ थानों के प्रभारियों में फेरबदल कर दिया। शहर के कई प्रमुख थानों से हटाकर इंस्पेक्टरों को साइड में भेजा है। वहीं देहात के थानों के प्रभारियों को शहर के थानों में तैनात किया गया है। आज सभी प्रभारी नई तैनाती स्थल पर चार्ज ग्रहण कर लेंगे।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर भूपेंद्र बालियान को न्यू आगरा से ताजगंज, भीम सिंह को सिविल पुलिस लाइंस से फतेहपुर सीकरी, इंस्पेक्टर बलवान सिंह को खेरागढ़ से सिकंदरा, एसओ सैंया अरविंद निर्वाल को न्यू आगरा, मीडिया सेल प्रभारी जितेंद्र सिंह को सैंया थाने का प्रभारी बनाया है।

एसएसआई रकाबगंज सर्वेश कुमार को एसओ पिनाहट, चौकी प्रभारी सुभाष बाजार मनोज शर्मा को एसओ जैतपुर, एसआइ मनोज कुमार को फतेहपुर सीकरी से एसओ शमसाबाद और न्यू आगरा से एसएसआइ आलोक दीक्षित एसओ बासौनी बनाया है।

वहीं इंस्पेक्टर सिकंदरा विनोद कुमार यादव को साइबर सेल प्रभारी, एसओ शमसाबाद आनंद वीर को एसएसआई फतेहाबाद, एसओ बासौनी दीपक चंद्र दीक्षित को एसएसआइ न्यू आगरा, एसओ पिनाहट प्रमोद कुमार शर्मा को एसएसआइ रकाबगंज, एसओ जैतपुर विपिन कुमार गौतम को एसएसआई फतेहपुर सीकरी बना दिया है।

एसएसपी ने जिन सब इंस्पेक्टरों से थानों का चार्ज छीनकर एसएसआई बनाया है, उन्हें क्राइम मीटिंग में ही संकेत दे दिए थे। एसओ पिनाहट प्रमोद कुमार शर्मा की मौजूदगी में पिनाहट कस्बे में बवाल हुआ था। 

आपकों बता दें कि सीओ पिनाहट को एसएसपी पूर्व में ही हटा चुके हैं। एसओ पिनाहट प्रमोद कुमार शर्मा को अब थाने से हटाकर एसएसआई बना दिया है। इनके अलावा देहात के थानों से अन्य सब इंस्पेक्टरों को एसएसआई के रूप में जिम्मेदारी दी है।

अभी कई और थानों के प्रभारियों में चुनाव को देखते हुए फेरबदल हो सकता है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि कार्य का आंकलन और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए थाना प्रभारियों में फेरबदल किया गया है।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें