कोरोना का कहरः यूपी में 33214 तो लखनऊ में मिले 5902 नए कोरोना संक्रमित

टीम भारत दीप |

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ समीक्षा की।

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक यूपी में एक दिन पहले दो लाख 25 हजार 269 सैंपल्स की जांच की गई थी। अब तक प्रदेश में 3,88,92,416 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। उनके मुताबिक प्रदेश में इस समय दो लाख 42 हजार 265 एक्टिव केस हैं। अब तक 6,89,900 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

लखनऊ। लचर सिस्टम व बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं के बीच कोरोना संक्रमण का आंकड़ा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन संक्रमण के आंकड़ों का ग्राफ बढ़ता ही दिख रहा है। जहां कहीं मामूली सुधार दिखता तो अगले दिन फिर आंकड़े डराने वाले दर्ज हो जाते है। ताजा जारी आकड़ों के मुताबिक बुधवार को यूपी में कोरोना के 33214 नए संक्रमितों के मिलने की पुष्टि की गई है।

वहीं राजधानी लखनऊ में 5902 संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 187 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। दरअसल  एक तो कोरोना ऊपर से अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों में ज्यादा भय व्याप्त होता जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी की हालात पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ समीक्षा की। बताया गया कि संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था और मेडिकल सेवाओं को बेहतर किए जाने और मरीजों इलाज में कोई दिक्कत ना हो इसके निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक बार फिर लखनऊ में सबसे ज्यादा केस अन्य जिलों के मुकाबले मिले हैं।

बताया गया कि यहां 5902 नए केस और 21 मौतें हुई हैं। लखनऊ के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में वाराणसी जहां पर वाराणसी में 2664, कानपुर नगर में 1811, प्रयागराज में 1828, मेरठ में 1273 केस आए हैं। वहीं गौतम बुद्ध नगर में 536 केस, गोरखपुर में 987 केस, बरेली में 983, झांसी में 873, मुरादाबाद में 440, मुजफ्फरनगर में 679 नए केस सामने आए हैं।

उधर यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक यूपी में एक दिन पहले दो लाख 25 हजार 269 सैंपल्स की जांच की गई थी। अब तक प्रदेश में 3,88,92,416 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।  उनके मुताबिक प्रदेश में इस समय दो लाख 42 हजार 265 एक्टिव केस हैं। अब तक 6,89,900 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

बताया गया कि संक्रमण से अब तक प्रदेश में 10 हजार 346 लोग काल के गाल में समा चुके है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर को दे़खते हुए अब तक 93,76,419 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं 1769611 लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है।

 


संबंधित खबरें