सुविधा शुल्क लेना पड़ा महंगा,एएनएम के पति ने दफ्तर में घुसकर पीटा

टीम भारत दीप |

खुद को घिरा देख अधिकारी ने माफी मांगते हुए रिश्वत के रुपये वापस कर दिए।
खुद को घिरा देख अधिकारी ने माफी मांगते हुए रिश्वत के रुपये वापस कर दिए।

बलिया के सीएमओ कार्यालय में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया, जब सुविधा शुल्क देने के बाद भी एएनएम का घर के पास ट्रांसफर न होने पर उसके पति ने सहायकशोध अ धिकारी की जमकर पिटाई कर दी। मामला बढ़ने पर अधिकारी ने सुविधा शुल्क लौटा दिया, यह रकम करीब पच्चीस हजार रुपये बताई गई है।

बलिया। सीएमओ कार्यालय के एक शोध अधिकारी को रिश्वत लेना काफी महंगा पड़ गया। काम के बदले रिश्वत लेने के बाद भी जब अधिकारी ने काम नहीं कराया तो पैसा देने वाले शोध अधिकारी को उसके कार्यालय में घुसकर पीटा, बवाल बढ़ता देख अधिकारी ने पैसे भी वापस कर दिए और माफी भी मांगी। फिलहाल अधिकारी की कार्यालय में मारपीट की घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। 

बलिया के सीएमओ कार्यालय में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया, जब सुविधा शुल्क देने के बाद भी एएनएम का घर के पास ट्रांसफर न होने पर उसके पति ने सहायकशोध अ धिकारी की जमकर पिटाई कर दी। मामला बढ़ने पर अधिकारी ने सुविधा शुल्क लौटा दिया, यह रकम करीब पच्चीस हजार रुपये बताई गई है।

एएनएम ने इसलिए दी थी रिश्वत

रसड़ा निवासी मीना देवी नगरा स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम है, उसके पति सत्येंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि दो माह पूर्व वहां तैनात सहायक शोध अधिकारी ने रसड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानांतरण के लिए 50 हजार रुपये की मांग की।

घर के पास तैनाती के लिए मीना ने 25 हजार रुपये दे दिए, शेष रकम काम पूरा होने पर देने के लिए कहा, एएनएम का ट्रांसफर हो पाता कि सहायक शोध अधिकारी सीएमओ कार्यालय से अटैच हो गए। इसलिए एएनएम का काम के साथ पैसा भी अटक गया। 

इसके बाद पर एएनएम का पति कुछ लोगों को लेकर सीएमओ कार्यालय पहुंचा, उसकी वहां सहायक शोध अधिकारी से मारपीट हो गई, सीएमओ कार्यालय में इस दौरान खूब हंगामा हुआ, खुद को घिरा देख अधिकारी ने माफी मांगते हुए रिश्वत के रुपये वापस कर दिए।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें