आगरा पुलिस चौकी में उत्पात मचाने वाले चारों आरोपित गिरफ्तार, सिपाही पर भी होगी कार्रवाई

टीम भारत दीप |

उच्चाधिकारियों का कहना है कि किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी।
उच्चाधिकारियों का कहना है कि किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी।

वहीं इस मामले में पुलिस ने आर्यन, गोलू, हर्षित व आदित्य को गिरफ्तार लिया है। जांच में सामने आया है कि चौकी प्रभारी अवधपुरी की प्रयागराज में ड्यूटी लगी हुई थी। चौकी पर पुलिसकर्मी तैनात थे, इसके बाद वीडियो कैसे बन गया। इसके लिए सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

आगरा। यूपी के आगरा शहर में दबंगों द्वारा पुलिस चौकी में हुड़दंग मचाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला प्रयागराज का बताया जा रहा है, फिलहाल चौकी पर मौजूद सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

आपको बता दें कि आगरा के जगदीशपुरा अवधपुरी चौकी का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें चार युवक चौकी में मेज पर खड़े होकर हुड़दंग मचाहे हुए दिख रहे थे, एक युवक चौकी प्रभारी की कुर्सी पर बैठा था, इसके बाद मेज पर पैर भी रखे थे,  सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे की काफी बदनामी हुई थी। इसके बाद इस मामले की सीओ लोहामंडी को जांच सौंपी गई थी। 

वहीं इस मामले में पुलिस ने आर्यन, गोलू, हर्षित व आदित्य को गिरफ्तार लिया है। जांच में सामने आया है कि चौकी प्रभारी अवधपुरी की प्रयागराज में ड्यूटी लगी हुई थी। चौकी पर पुलिसकर्मी तैनात थे, इसके बाद वीडियो कैसे बन गया। इसके लिए सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

वहीं उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है। इस मामले में जल्द से जल्द विभागीय जांच पूरी करके आरोपी सिपाही के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश है।

वहीं उच्चाधिकारियों का कहना है कि किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी, वहीं किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा, आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर नकेल कसी जाएगी। जिससे लोग भयमुक्त होकर रह सकें, शहर में कानून का राज रहे यहीं हमेशा पुलिस की कोशिश रहेगी। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें