अच्छी खबर: योगी बोले- प्रदेश में मकर संक्रांति के दिन से लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कोरोना वैक्सीन को मानवता से जुड़ा बताया।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कोरोना वैक्सीन को मानवता से जुड़ा बताया।

एक दिन पहले ही सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन पर राजनीति करते हुए कहा था कि वह कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। उन्हें भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। अखिलेश यादव ने आगे कहा था कि जब सपा की सरकार आएगी तब वह अपनी वैक्सीन बनवाकर लगवाएंगें।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जल्द ही कोरोना मुक्ति मिलेगी। क्योंकि प्रदेश सरकार ने कोरोना वक्सीन लगाने का डेट फाइलन कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीन के लगने की तारीख का एलान कर दिया है।

 वैक्सीन को 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन से लगाना शुरू किया जाएगा। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अधिवक्ताओं के एक कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन से लगाना शुरू किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसका छह जिलों में ट्राइल भी शुरू करा दिया गया है। शनिवार को राजधानी के पांच चिकित्सा संस्थनों में वैक्सीन का ट्राइल शुरू करा दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिवक्ताओं की बैठक में कहा कि सभी के सहयोग से प्रदेश को कोरोना से जंग में अव्वल स्थान मिला है। पांच जनवरी को राज्य के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा।

अगर इसमें सब कुछ उम्मीदों के अनुसार रहा तो हम मकर संक्रांति तक देश और प्रदेश में जनता के लिए वैक्सीन लेकर आ जाएंगेे। मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि  कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व में हर उपाय से भारत 135 करोड़ की आबादी पूरी तरह सुरक्षित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम अप्रूवल रेटिंग की बात करते हैं तो स्वाभाविक रूप से दुनिया के अन्य देशों की तुलना में पीएम मोदी को जो समर्थन मिला है वह कई गुना ज्यादा है। मैं प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन करता हूं।उन्होंने कहा कि सरकार पूरी शिद्दत के साथ इस पर काम कर रही है।

अ​खिलेश यादव ने दिया था विवादित बयान

 एक दिन पहले ही सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन पर राजनीति करते हुए कहा था कि वह कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। उन्हें भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। अखिलेश यादव ने आगे कहा था कि जब सपा की सरकार आएगी तब वह अपनी वैक्सीन बनवाकर लगवाएंगें।

अखिलेश यादव के इस बयान की खूब निंदा हुई थी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के इस बयान की निंदा करते हुए माफी मांगने की मांग कर दी थी। अखिलेश के बयान के बाद मिर्जापुर सपा एमएलसी आशुतोष ने भी वैक्सीन नहीं लगवाने की घोषणा की।

सपा एमएलसी ने तो अखिलेश यादव से एक कदम आगे बढते हुए कहा कि इस वैक्सीन में कुछ ऐसा है जो लोगों को नंपुसक बना देगी, इसलिए यह वैक्सीन न लगवाएं।

उम्मर अब्दुला ने किया वैक्सीन लगवाने का समर्थन 


कोरोना वैक्सीन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कोरोना वैक्सीन को मानवता से जुड़ा बताया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जब उनकी बारी आएगी तो वह खुशी-खुशी वैक्सीन लगवाएंगे। उन्होंने वैक्सीन को किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ मानने से साफ इनकार किया। बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को भाजपा का टीका करार दिया था।

उन्होंने यह भी कहा था कि मैं वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के 'भाजपा का टीका' वाले बयान के कुछ घंटे बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कोविड-19 टीके का संबंध किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि मानवता से है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा कि मैं किसी और के बारे में तो नहीं कह सकता, लेकिन जब मेरी बारी आएगी तो मैं खुशी-खुशी टीका लगवाउंगा।
 


संबंधित खबरें