बरेली में युवती से शादी का वादा करके बनाया संबंध, शादी का दबाव डालने पर की पिटाई

टीम भारत दीप |

युवती ने फरीदपुर चौकी में शिकायत की तो युवक ने सुलहनामा के लिए दबाव बनाया।
युवती ने फरीदपुर चौकी में शिकायत की तो युवक ने सुलहनामा के लिए दबाव बनाया।

युवती के विरोध करने पर युवक ने साथियों के साथ घर में घुसकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके अलावा युवती की पिटाई करके सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया गया। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

बरेली। बरेली की रहने वाली एक युवती का क्षेत्र के युवक से प्रेम-प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। युवक ने युवती से शादी का वादा किया था। युवती उसके झांसे में आकर अपनी आबरू उस पर लुटाती रही है।

जब युवती ने उस पर शादी के लिए दबाव डाला तो युवक मुकर गया। युवती के विरोध करने के बाद युवक ने अपने साथियों के साथ युवती के घर में घुसकर सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक ने युवती की चप्पलों से ​पिटाई की और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।  

युवती का आरोप है कि एक युवक ने उसे साथ शादी का झांसा देकर 2 साल तक संबंध बनाए।जब युवती ने उससे शादी करने के लिए कहा तो उसने जमकर ​पिटाई की।

युवती के विरोध करने पर युवक ने साथियों के साथ घर में घुसकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके अलावा युवती की पिटाई करके सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया गया। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


दरअसल बहेड़ी थाना क्षेत्र के टाउन एरिया फरीदपुर में कस्बे के एक युवक ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसने 2 साल तक संबंध बनाए।

60 हजार रुपये भी ऐठ लिए, जब युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया। इस मामले में युवती ने फरीदपुर चौकी में शिकायत की तो युवक ने फर्जी सुलहनामा दाखिल कर मामले को दबा दिया।

युवती के मुताबिक इसके बाद उसने फिर पुलिस से शिकायत की तो वह इस बात से नाराज हो गया और अपने साथियों के साथ घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्मय किया। 

पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है, वहीं प्रभारी निरीक्षक गीतेश कपिल ने बताया कि दोनों पक्ष ने समझौता कर लिया था, पुलिस को इस मामले में कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। यदि शिकायत की जाती है तो मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


संबंधित खबरें