कानपुर में ट्रक व ट्रेलर की टक्कर में लगी आग, तीन लोग जिंदा जले , एक ने कूदकर बचाई जान

टीम भारत दीप |

टक्कर के बाद दोनों वाहनों में तेजी से आग लग गई।
टक्कर के बाद दोनों वाहनों में तेजी से आग लग गई।

हादसा रविवार रात करीब 2:30 बजे हुआ। ट्रेलर खाली था और कानपुर से हमीरपुर की ओर जा रहा था तथा ट्रक छतरपुर से जौ लादकर कानपुर की ओर आ रहा था। ट्रक के खलासी ने किसी तरह कूदकर जान बचाई।हाईवे पर जल रहे वाहनों के कारण सुबह आठ बजे तक यातायात ठप रहा।

कानपुर। यूपी के कानपुर जिले के सजेती थाना क्षेत्र के अमौली गांव के सामने कानपुर -सागर हाईवे पर ट्रेलर व ट्रक में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रेलर के ड्राइवर-खलासी व ट्रक का ड्राइवर जिंदा जल गया।

 हादसा रविवार रात करीब 2:30 बजे हुआ। ट्रेलर खाली था और कानपुर से हमीरपुर की ओर जा रहा था तथा ट्रक छतरपुर से जौ लादकर कानपुर की ओर आ रहा था। ट्रक के खलासी ने किसी तरह कूदकर जान बचाई।हाईवे पर जल रहे वाहनों के कारण सुबह आठ बजे तक यातायात ठप रहा।

तेजी से भड़की आग 

टक्कर के बाद दोनों वाहनों में तेजी से आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहन आग की लपटों से घिर गए। आग देखकर ट्रक का क्लीनर जो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के चुरारन का रहने वाला है।

क्लीनर अरविन्द ने ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई  वहीं,  ट्रक चालक छतरपुर के बिजौर का 45 साल का कर्णछेदी व ट्रेलर के चालक व क्लीनर केबिन में फंसने की वजह से जिंदा जल गए। अरविंद ने दूसरे वाहनों को रोककर पुलिस को सूचना दी।

सजेती पुलिस ने फायर बिग्रेड बुलाकर दोनों ट्रकों में आग बुझाना शुरू किया। करीब दो घंटे बाद दोनों वाहनों की आग पर काबू पाया जा सका। सजेती एसओ ने बताया कि ट्रेलर चालक व क्लीनर की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। जबकि ट्रक चालक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें