लखनऊ: लक्ष्य ने लगाया कैडर कैम्प, समाज में परिवर्तन लाने से पहले खुद में परिवर्तन लाने की दी सीख

टीम भारत दीप |

लक्ष्य की लखनऊ टीम का बहुजन जागरूकता अभियान।
लक्ष्य की लखनऊ टीम का बहुजन जागरूकता अभियान।

यहां आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि समाज में परिवर्तन चाहते हो तो पहले अपने में परिवर्तन लाना होगा। जो चीज चाहते हो, उसको प्राप्त करने के लिए वैसा ही व्यवहार करना होगा अर्थात लक्ष्य के अनुसार अपने में बदलाव लाना होगा। कहा गया कि यदि आप भी सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक उत्थान चाहते है तो आप लोगों को अपनी मानसिकता में परिवर्तन लाना होगा।

लखनऊ। लक्ष्य की लखनऊ टीम ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत लक्ष्य युथ कमांडर राहुल कुमार के नेतृत्व में लखनऊ के गांव नरौना में एक कैडर कैम्प का आयोजन किया। यहां आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि समाज में परिवर्तन चाहते हो तो पहले अपने में परिवर्तन लाना होगा।

जो चीज चाहते हो, उसको प्राप्त करने के लिए वैसा ही व्यवहार करना होगा अर्थात लक्ष्य के अनुसार अपने में बदलाव लाना होगा। कहा गया कि यदि आप भी सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक उत्थान चाहते है तो आप लोगों को अपनी मानसिकता में परिवर्तन लाना होगा।

शिक्षा पर जोर देना होगा, अन्धविश्वास व सामाजिक कुरूतियों को लात मारनी होगी, जातियों के दलदल से बाहर निकलकर समाज में मजबूत भाईचारा बनाना होगा तथा अच्छे - बुरे में भेद करना सीखना होगा अर्थात अपना भोलापन त्यागना होगा। कहा गया कि बस इतना सा कर लो देश के हुक्मरान बन जाओगे।

मान—सम्मान व आर्थिक उत्थान आपके पीछे - पीछे चलने लगेगा। वहीं कैडर कैम्प के संचालन की कमान लक्ष्य युथ कमांडर राम लखन ने संभाली। वहीं कैडर कैंप गांव के रामबरन दादा ने करवाया और लक्ष्य कमांडरों की भूरी - भूरी प्रशंसा करते हुए अन्य गाँवो में कैडर कैम्प करवाने का भरोसा दिया।

इस कैडर कैम्प में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, विजय लक्ष्मी गौतम, राजकुमारी कौशल, नीलम चौधरी, विमलेश चौधरी, कंचन नैना, स्वाती, स्वाती गौतम, सपना बौद्ध, कंचन लता, सुलोचना बौद्ध, लक्ष्य युथ कमांडर अखिलेश गौतम, राहुल कुमार, कुलदीप बौद्ध, विशाल ग़ाज़ीपुरी,राकेश बौद्ध, नंद किशोर, सुनील गौतम,अनिल गौतम,राकेश निराला,अवधेश,

ए के तूफानी, अखिलेश बौद्ध, ई. मुन्नी लाल समेत काफी लोग मौजूद रहे।


संबंधित खबरें