प्रयागराज: परिवार के चार लोगों की हत्या, पति-पत्नी और दो बच्चों को दी दर्दनाक मौत

टीम भारत दीप |

चार लोगों की हत्या की खबर से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। फोटो सोशल मीडया
चार लोगों की हत्या की खबर से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। फोटो सोशल मीडया

पुलिस का कहना है कि मोहनगंज फुलवरिया गोहरी गांव निवासी फूलचंद (50) मजदूरी करता था। बुधवार रात वह घर में पत्नी मीनू देवी (45), 17 साल की बेटी सपना 17 और 10 साल के बेटे शिव के साथ सो रहा था। देर रात घर में घुसे हमलावरों ने चारों लोगों पर धारदार हथियार से हमला करके मोत की नींद सुला दी गई।

प्रयागराज। यूपी के प्रयागरा​ज जिले के फाफामऊ थाना क्षेत्र के मोहनगंज फुलवरिया गोहरी गांव में बुधवार देर रात एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मारे गए लोगों में पति-पत्नी, उनकी पुत्री और एक पुत्र है। इस हत्या के पीछे गांव के ही कुछ लोगों से दुश्मनी की वजह बताई जा रही है।

एक साथ चार लोगों की हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर फोरेंसिंक टीम को भी बुलाकर छानबीन शुरू कर दी गई।

पुलिस हत्या की वजह तलाश रही 

पुलिस का कहना है कि मोहनगंज फुलवरिया गोहरी गांव निवासी फूलचंद (50) मजदूरी करता था। बुधवार रात वह घर में पत्नी मीनू देवी (45), 17 साल की बेटी सपना 17 और 10 साल के बेटे शिव के साथ सो रहा था। देर रात घर में घुसे हमलावरों ने चारों लोगों पर धारदार हथियार से हमला करके मोत की नींद सुला दी गई।

गुरुवार सुबह लोगों को इस वारदात की जानकारी हुई तो घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई,स्थानीय लोगों ने इसकी सूचा पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी और दोनों बच्चे चारपाई पर सोए थे। उनके रक्तरंजित शव बिस्तर पर पड़े मिले। 

गांव वाले हुए आक्रोशित

चार लोगों की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस वालों को ग्रामीणों के गुस्से शिकार होना पड़ा। पुलिस आसपास के लोगों से बात कर रही है कि क्या रात में किसी ने कोई आवाज सुनी या कुछ भनक लगी।

उल्लेखनीय है कि सोरांव और फाफामऊ इलाके में पिछले बरसों में कई सामूहिक कत्ल के मामले सामने आ चुकी है। सोरांव के युसूफपुर में परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या की वारदात का पिछले दिनों पुलिस ने एक गिरोह को गिरफ्तार कर खुलासा किया था

। मगर उस गिरोह के पकड़े जाने के चंद दिनों के भीतर इस वारदात ने पुलिस को भी सन्न कर दिया। अभी पुलिस का कहना है कि गांव की रंजिश के पहलू पर छानबीन की जा रही है। परिवार के लोगों से भी ऐसे संकेत मिले हैं कि पुरानी रंजिश की वजह से यह कत्ल किया गया हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें