प्रयागराज में धान कारोबारी सगे भाइयों सहित तीन युवकों की हत्‍या, मचा हड़कंप

टीम भारत दीप |

जब देर रात तक वे वापस घर नहीं लौटे तो परिवार वालों को चिंता हुई।
जब देर रात तक वे वापस घर नहीं लौटे तो परिवार वालों को चिंता हुई।

यमुनापार के कोरांव थाना क्षेत्र के गजाधरपुर गांव निवासी पप्‍पू केसरी रहते हैं। उनके दो पुत्र विकास केसरी 25 और आकाश केशरी 22 हैं। दोनों सगे भाई धान का कारोबार करते थे। सोमवार की रात में विकास और आकाश गांव के ही मौनी आदिवासी के 20 वर्षीय पुत्र कलवा के साथ ड्रमंडगंज गए थे। वहां किसी व्‍यापारी को धान उन्‍होंने बेचा था, उसी का रुपया लेने तीनों गए थे।

प्रयागराज। संगमनगरी प्रयागराज में बड़ी सोमवार रात को बड़ी वारदात सामने आई। यमुनापार के कोरांव थाना क्षेत्र में सोमवार रात तीन युवकों की हत्‍या कर दी गई। इनमें से दो सगे भाई थे। बेलन नदी पुल पर तीनों की एक ही स्‍थान पर लाश मिली।

तीन युवकों के शव मिलने की सूचना पर कई थानों की पहुंची पुलिस तहकीकात कर रही है। हत्‍यारों का पता नहीं चल सका है। आक्रोशित परिवार के लोग व ग्रामीण पुलिस को शवों को सौंपने से इंकार कर दिया है। उच्‍चाधिकारियों को बुलाने की मांग की जा रही है।

एक साथ कारोबार करते थे दोनों

यमुनापार के कोरांव थाना क्षेत्र के गजाधरपुर गांव निवासी पप्‍पू केसरी रहते हैं। उनके दो पुत्र विकास केसरी 25 और आकाश केशरी 22 हैं। दोनों सगे भाई धान का कारोबार करते थे। सोमवार की रात में विकास और आकाश गांव के ही मौनी आदिवासी के 20 वर्षीय पुत्र कलवा के साथ ड्रमंडगंज गए थे। वहां किसी व्‍यापारी को धान उन्‍होंने बेचा था, उसी का रुपया लेने तीनों गए थे।

तीनों रुपये लेने गए थे

पिता पप्‍पू केसरी के मुताबिक तीन लाख रुपये लेने के लिए विकास, आकाश और कलवा एक ही बाइक से गए थे। मृतक के पिता ने बताया कि उसे नहीं  पता क‍ि उनके बेटों को पैसे मिले की नहीं।  ड्रमंडगंज से तीनों बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। हालांकि जब देर रात तक वे वापस घर नहीं लौटे तो परिवार वालों को चिंता हुई और खोजबीन चालू कर दी।फिर उन्हें शव मिलने की सूचना मिली। बेटों की मौत की सूचना मिलते ही घर में हड़कंप मच गया। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें